Wedding Makeup: शादी का सीजन आते ही हर लड़की के मन में एक ही सवाल घूमता है कि मेकअप ऐसा हो जो नैचुरल लगे, साफ्ट हो और स्किन को सूट करे. आजकल का ट्रेंड है हैवी मेकअप से दूर रहना बल्कि ऐसा लुक जो ग्लोइंग हो, सौफ्ट हो और आप की नैचुरल ब्यूटी को हाइलाइट करे. वैसे तो शादी में मेकअप करवाया जाता है मगर आप को नौलेज हो तो करवाते समय आप खुद भी ध्यान दे सकते हैं कि मेकअप आर्टिस्ट क्या इस्तेमाल कर रही है. आप मेकअप खुद कर रही हैं तो यह जानना जरूरी है कि स्किन टोन के हिसाब से मेकअप कैसे चुनें.

सब से पहले तो अपनी स्किन टोन को अच्छे से समझना जरूरी है.

स्किन टोन 3 मुख्य तरह की होती हैं:

फेयर यानी गोरी, मीडियम या व्हीटिश जो इंडियन स्किन की सब से कौमन है और डस्की या डीप जो सांवली लेकिन बहुत रिच लगती है. टोन जानने का आसान तरीका यह है कि दिन की नैचुरल लाइट में देखें कि आप की स्किन पर गोल्ड ज्वैलरी ज्यादा सूट करती है या सिल्वर. अगर गोल्ड है तो वार्म अंडरटोन, सिल्वर है तो कूल और दोनों हैं तो न्यूट्रल.

अब सौफ्ट मेकअप के लिए हमेशा सौफ्ट शेड्स चुनें. ज्यादा डार्क या ब्राइट कलर्स से बचें और ड्यूई फिनिश यानी हलका ग्लो वाला लुक रखें.

जब त्वचा हो गोरी

बात करते हैं फेयर स्किन वाली लड़कियों की. अगर आप की स्किन गोरी है तो सौफ्ट पेस्टल कलर्स आप पर कमाल के लगेंगे. फाउंडेशन चुनते वक्त लाइट शेड लें जो पिंक या पीच अंडरटोन वाला हो जैसे लैक्मे या मैक के लाइट रेंज. ज्यादा हैवी मत लगाएं बस स्किन को इवन करें और हलका प्राइमर यूज करें ताकि ग्लो आए. ब्लश के लिए सौफ्ट पिंक या पीची शेड्स बैस्ट हैं, ज्यादा रैड मत डालें वरना चेहरा लाल हो जाएगा. आई मेकअप में पेस्टल शेड्स जैसे लाइट ब्राउन, सौफ्ट ग्रे या पीच यूज करें, हलका स्मोकी लुक बनाएं लेकिन बहुत डार्क नहीं. मसकारा के 2 कोट जरूर लगाएं ताकि आंखें बड़ी और नैचुरल लगें और लाइनर थिन रखें. लिप्स पर न्यूड पिंक, सौफ्ट कोरल या लाइट रैड लगाएं, मैट नहीं बल्कि क्रीमी फिनिश वाली ताकि सौफ्ट लगे. हाइलाइटर बहुत हलका चीक्स और नोज पर डालें जैसे सिल्वर या परल वाला. अगर प्रोफैशनल से करवा रही हैं तो बोलें कि ड्यूई और नैचुरल फिनिश चाहिए, हैवी कंटूरिंग नहीं. खुद कर रही हैं तो पहले प्रैक्टिस करें और हमेशा स्किन को पहले मौइस्चाइज करें.

व्हीटिश स्किन

मीडियम या व्हीटिश स्किन की बात करें तो यह स्किन टोन इंडिया में सब से ज्यादा है जैसे दीपिका या प्रियंका की तरह. यहां वार्म शेड्स बहुत अच्छे लगते हैं. फाउंडेशन यलो या गोल्डन अंडरटोन वाला चुनें. ब्लैंडिंग अच्छे से करें ताकि नैचुरल लगे. ब्लश में पीच या लाइट कोरल यूज करें जो स्किन को वार्म ग्लो दे. आई मेकअप के लिए गोल्डन, लाइट ब्रौंज या सौफ्ट कौपर शेड्स परफैक्ट हैं. हलका काजल लगाएं और विंग्ड लाइनर थोड़ा सौफ्ट रखें. आंखों को बड़ा दिखाने के लिए इनर कार्नर पर हलका हाइलाइट डालें. लिप्स पर सौफ्ट कोरल, न्यूड ब्राउन या लाइट प्लम कलर लगाएं जो रोजाना की तरह नैचुरल लगे लेकिन शादी वाला ग्लो दे. हाइलाइटर गोल्डन वाला चीक्स हाई पौइंट्स पर हलका सा लगाएं. सौफ्ट लुक के लिए ज्यादा लेयर्स मत डालें. बस 2-3 लेयर्स काफी हैं. प्रोफैशनल से करवाते वक्त बोलें कि वार्म टोन्ड और ग्लोइंग फिनिश चाहिए. एअरब्रश अगर पौसिबल हो तो बैस्ट रहेगा.

डस्की स्किन

डस्की या डीप स्किन वाली लड़कियों के लिए तो सौफ्ट मेकअप और भी खूबसूरत लगता है. आप की स्किन रिच होती है तो सौफ्ट लेकिन वार्म कलर्स इसे और ग्लोइंग बनाते हैं. फाउंडेशन गोल्डन या रिच ब्राउन अंडरटोन वाला लें. ग्रे अंडरटोन से बचें. ब्लश डीप पीच या सौफ्ट बेरी कलर का यूज करें जो स्किन में मर्ज हो जाए. आई मेकअप में गोल्डन, सौफ्ट पर्पल या लाइट एमराल्ड शेड्स ट्राई करें हलका स्मोकी लेकिन नैचुरल. काजल मोटा लेकिन स्मज्ड रखें ताकि सौफ्ट लगे. लिप्स पर सौफ्ट बरगंडी, न्यूड ब्राउन या लाइट औरेंज लगाएं जो स्किन को कौंप्लिमैंट करे. हाइलाइटर चैंपेन या गोल्डन लें मगर बहुत हलका सा ताकि ग्लो नैचुरल आए. कंटूरिंग हलकी करें, सिर्फ शेप देने के लिए. प्रोफैशनल को बोलें कि रिच लेकिन सौफ्ट पिगमैंट्स यूज करें और ड्यूई फिनिश रखें. ये लुक आप पर इतना ऐलिगैंट आएगा कि सब तारीफ करेंगे.

कुछ कौमन टिप्स

– कुछ कौमन टिप्स जो हर स्किन टोन के लिए काम आएंगे.

– सब से पहले स्किन प्रिपेयर करें. शादी से एक हफ्ता पहले अच्छा फेशियल करवाएं. रोज मौइस्चराइजर और सनस्क्रीन यूज करें.

– मेकअप से पहले प्राइमर जरूर लगाएं. यह बेस स्मूद बनाता है.

– वाटरप्रूफ प्रोडक्ट्स चुनें क्योंकि शादी

में इमोशंस हाई होते हैं. हाइड्रेटेड रहें.

पानी ज्यादा पीएं ताकि स्किन इनसाइड से ग्लो करे.

– अगर खुद मेकअप कर रही हैं तो यूट्यूब पर सौफ्ट इंडियन ब्राइडल ट्यूटोरियल देखें लेकिन अपनी स्किन पर मैच कर के ट्राई करें. प्रोफैशनल चुनते वक्त उन का पोर्टफोलियो देखें, रिव्यूज पढ़ें और ट्रायल सैशन बुक कर सकती हैं.

– ब्रैंड्स की बात करें तो बजट के हिसाब से लैक्मे, मेबेलीन भारती तनेजा से शुरू करें या हाई ऐंड जैसे मैक, हुडा. लेकिन याद रखें, अच्छा मेकअप वह है जो आप की स्किन को ब्राइट करे न कि छिपाए.

– शादी आप की है तो मेकअप ऐसा हो जो आप को खुशी दे. सौफ्ट लुक आजकल सब से ट्रेंडी है क्योंकि यह टाइमलैस होता है, फोटोज में भी नैचुरल आता है. मगर जो अपनी स्किन पर नैचुरल लगे वही बैस्ट है.

Wedding Makeup

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...