Eyelashes: आप की आंखों का रंग कहीं हलकी पलकों से फीका न पड़ जाए. आंखों पर आईलाइनर और आईशैडो के रंगों की चमक को बिखेरने के लिए अच्छी घनी पलकों की भी जरूरत होती है वरना आई मेकअप कितना भी बोल्ड क्यों न किया हो, उस में कुछ तो कमी खलेगी ही. इसलिए आई मेकअप में आईलैशेज का भी ध्यान रखें.

बहुत सी लड़कियों और महिलाओं की पलकें हलकी होती हैं, जिस वजह से उन का आई मेकअप बहुत आकर्षित नहीं बन पाता. उन्हीं महिलाओं और लड़कियों के लिए आर्टिफिशियल पलकें या आईलैशेज एक बेहतरीन विकल्प है. इन्हें आप अपने नैचुरल आईलैशेज से जोड़ अपनी पलकों को और भी घना और खूबसूरत दिखा सकती हैं. बहुत सी महिलाएं इसे अपने रैग्युलर मेकअप में यूज करती हैं और कुछ कभीकभार किसी फंक्शन या त्योहार पर.

आईलैश के 2 टाइप्स हैं- एक आईलैश ऐक्सटैंशन और दूसरा है फाल्स आईलैश.

आईलैश ऐक्सटैंशन: एक बनावटी आईलैश जिसे सिंथैटिक, सिल्क, मिंक, ह्यूमन हेयर या नैचुरल फाइबर से बनाया जाता है. ये आईलैश एक प्रक्रिया या प्रोसीजर से पलकों से जोड़ी जाती हैं. इन आईलैश पर एक तरह का ग्लू होता है. इस प्रोसीजर में हर एक नैचुरल लैश को ऐक्सटैंशन लैशेज से जोड़ कर सैट किया जाता है. इस सैटिंग में थोड़ा समय लगभग 1 से 2 घंटे लगते हैं, साथ ही इस प्रोसीजर को प्रोफैशनल मेकअप आर्टिस्ट से कराया जाता है.

आईलैश ऐक्सटैंशन के विशेष टिप्स

– ये सेमी परमानैंट यानी कुछ समय तक के लिए बना रहता है. (4-6 हफ्ता) थोड़ा खर्चीला है.

– रोज का टचअप जरूरी है.

– कस्टमाइज है. आप अपने लुक और चौइस के हिसाब से हिसाब से बदल सकती हैं.

– ये प्रोफैशनल आर्टिस्ट से लगवाने चाहिए.

टाइप्स औफ आईलैश ऐक्सटैंशन

क्लासिक: क्लासिक आईलैश में एक ऐक्सटैंशन ही नैचुरल लैश पर लगाया जाता है जो आप के नैचुरल लुक को और निखार देता है.

वौल्यूम: वौल्यूम लैशेज में एक नैचुरल लैश पर 2 से 5 लैशेज लगाई जाती हैं, जिस से आप की पलकों को एक फुलर लुक मिलता है. किसी भी स्पैशल इवेंट में एक ड्रौमैटिक स्टाइल क्रिएट करने के लिए यह बैस्ट चौइस है.

हाइब्रिड: हाइब्रिड आईलैशेज क्लासिक और वौल्यूम लैशेज का मिक्सचर हैं. ये मल्टीपल लैशेज के साथ आप को एक बैलेंस्ड क्लासिक ब्यूटी लुक देता है.

मेगा वौल्यूम: जिन्हें बोल्ड लुक पसंद है, उन के लिए मेगा वौल्यूम आईलैश एक बहुत बढि़या विकल्प है. यह आप की पलकों को गहरा रिच बना, आप की आंखों को एक ग्लैमरस लुक देता है.

कलर आईलैश: अपने लुक को थोड़ा फंकी और कूल लुक देने के लिए आजकल यंग गर्ल्स कलर आईलैशेज को बेहद पसंद कर रही हैं. ब्लू, ग्रीन, पिंक लगभग हर कलर में लैशेज मिल जाते हैं.

काश्मेर: यह फ्लैट बेस के साथ पलकों को मोटा और गहरा लुक देता है.

डौल: इस में सैंटर लैशेज की लैंथ लंबी होती है जो पलकों के किनारे तक जातेजोते छोटी हो जाती है, जिस से आप की आंखें डौल की आंखों सी दिखती हैं. अपनी इसी खासीयत से इसे यंग गर्ल्स में सब से अधिक पसंद किया जाता है.

फाल्स आईलैशेज: ये टैंपरैरी आईलैशेज हैं जो एक स्ट्रिप या क्लस्टर्स रूप में होती हैं.

ये सिंथैटिक, मिंक, फौक्स मिंक और सिल्क से बनती हैं. इन्हें लगना और निकालना दोनों ही आसान हैं. इन्हें लगाने के लिए किसी ऐक्सपर्ट की जरूरत नहीं पड़ती. इसलिए आप किसी भी वक्त, किसी भी फंक्शन में बड़े आराम से इन्हें लगा अपनी पलकों को आकर्षित बना सकती हैं.

Eyelashes

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...