Rashami Desai: ग्लैमर वर्ल्ड में अच्छे लोग कम और बुरे लोगों की तादाद ज्यादा है, जो छोटे शहरों और गांवों से आने वाले लड़केलड़कियों की मजबूरियों और भोलेपन का फायदा उठा कर उन के साथ गलत व्यवहार करते हैं. इन के साथ न सिर्फ बलात्कार जैसे जघन्य अपराध करते हैं, काम देने के बहाने समझौता करने को बोलते हैं.

इन्हीं सब बातों की वजह से पहले की नामचीन हीरोइनें अपने साथ अपनी मां को रखती थीं ताकि उन पर कोई आंच न आए. बौलीवुड में लड़कियां ही नहीं लड़के भी सुरक्षित नहीं हैं.

क्या हुआ था उस दिन

ऐसा ही एक हादसा टीवी ऐक्ट्रैस रश्मि देसाई ने अपने एक इंटरव्यू में साझा किया. रश्मि देसाई के अनुसार, जब वे 16 साल की थीं तो टीवी सीरियलों और फिल्मों में काम के लिए औडिशंस दिया करती थीं.

रश्मि ने मीडिया से बात करते हुए बताया,”मुझे एक औडिशन के लिए बुलाया गया था. जब मैं वहां गई तो औडिशन लेने वाले आदमी ने मुझे बेहोश करने की कोशिश की, लेकिन असहज महसूस होने पर किसी तरह मैं वहां से बाहर निकलने में सफल हो गई और उसी दिन घर जा कर मैं ने अपनी मां को सारी बात बता दी.”

हार नहीं मानी

रश्मि कहती हैं कि इस घटना के बाद भी मैं ने हार नहीं मानी और दूसरे ही दिन मैं अपनी मां के साथ उसी जगह औडिशन देने के लिए पहुंच गई. वह आदमी मुझे वहां फिर से देख कर चकित रह गया और मेरे साथ मेरी मां को देख कर घबरा उठा.

उन्होंने बताया कि उस को देखने के बाद मेरी मां का गुस्सा कंट्रोल में नहीं रहा और उस औडिशन लेने वाले व्यक्ति को मां ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिए. इस घटना के बाद हम वहां से चले आए.

कड़वा सच

रश्मि देसाई के अनुसार, कास्टिंग काउच ग्लैमर वर्ल्ड का कड़वा सच है लेकिन संयोग रहा कि मुझे अच्छे लोगों के साथ काम करने का मौका मिला और मेरे अनुभव भी अच्छे रहे.

कहने का मतलब यह कि ग्लैमर वर्ल्ड हो या कोई और फील्ड, हर जगह अच्छे और बुरे दोनों लोग होते हैं, ऐसे में चौकन्ना रहने की जरूरत है, ताकि कोई आप का फायदा न उठा सके. Rashami Desai

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...