Cross Cultural Duet: पेपीटा, डर्टी लिटिल सीक्रेट और जेसन डेरुलो के साथ वायरल वोकल ट्रैक स्नेक जैसे ग्लोबल हिट देने के बाद इंटरनेशनल आइकन नोरा फतेही अब अपने संगीत सफर के नए अध्याय में कदम रख रही हैं. इस बार, वह केवल परफॉर्म ही नहीं कर रहीं बल्कि सुरों की रानी श्रेया घोषाल के साथ गा भी रही हैं. टी-सीरीज के बैनर तले बना यह रोमांचक वोकल सहयोग पहले से ही दुनियाभर में चर्चा में है.

परफौरमेंस के दौरान नोरा अपनी आवाज के साथ माइक पर नजर आती हैं और श्रेया घोषाल के दिल छू लेने वाले सुरों के साथ जुड़ती हैं. अपनी करिश्माई ऑनस्क्रीन मौजूदगी के लिए जानी जाने वाली नोरा यह साबित कर रही हैं कि वह माइक के पीछे रह कर भी वह अपना जादू दिखा सकती हैं और श्रेया घोषाल जैसी सिंगर के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी हो सकती हैं.

स्वरों की मलिका श्रेया घोषाल की सदाबहार आवाज के सभी दीवाने रहे हैं, इस गाने में भी वह भावनात्मक गहराई और तकनीकी कौशल जोड़ती हैं . विभिन्न शैलियों में सहजता से गाने की उनकी क्षमता अब बॉलीवुड की हॉट सेंसेशन नोरा फतेही के आधुनिक, बोल्ड साउंड के साथ मिलकर एक नई वैश्विक पहचान हासिल कर रही है. दोनों का गायन डुएट कल्चर और म्युजिक की दुनिया को साथ लाता है.

इसका नतीजा है एक जेनर-ब्लेंडिंग एंथम, जिसमें भावनाएं, ताकत और अंतरराष्ट्रीय अपील है. नोरा और श्रेया, दोनों की आवाजोा के मेल से बना यह गीत सिर्फ एक सहयोग नहीं बल्कि एक कलात्मक समन्वय का रूप है. शानदार विज़ुअल्स और साउंड ने इसमें चार चांद लगाने का काम किया है. Cross Cultural Duet

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...