हाइड्रेशन स्किन के लिए उतना ही जरूरी है, जितना गरमियों में सूखे गले की प्यास बुझाना. फिर भी महिलाएं इसे अनदेखा कर देती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि मौइस्चराइजर की जरूरत तो सिर्फ सर्दियों में पड़ती है और अगर गरमियों में मौइस्चराइजर का इस्तेमाल करेंगी तो स्किन ग्रीसी व औयली हो जाएगी.

लेकिन वे यह नहीं जानतीं कि अगर गरमियों में हाइड्रेटेड मौइस्चराइजर का इस्तेमाल नहीं किया तो उन की स्किन औयली हो जाएगी खासकर तब जब धूप से आएंगद्ध, साथ ही दिन एसी में बैठे रहने से स्किन सुपर ड्राई भी हो सकती है.

ऐसे में जरूरत है बैस्ट हाइड्रेटेड मौइस्चराइजर अपनाने की ताकि तेज गरमी में स्किन हाइड्रेट रहे और इस मौसम में होने वाले रैशेज, टैन, सनबर्न और ऐक्नों से सुरक्षा मिल सके. तो फिर आज ही शामिल कीजिए अपने समर स्किन केयर रूटीन में इन बैस्ट मौइस्चराइजर्स को ताकि स्किन इस मौसम में मुसकराती रहे.

आइए जानते हैं कुछ खास इनग्रीडिऐंट्स से बने मौइस्चराइजर्स के बारे में:

लोटस प्लांट रैटिनोल ऐंड विटामिन सी ब्राइटनिंग क्रीम

यह प्रोडक्ट गरमियों के लिए बैस्ट है क्योंकि इस में है विटामिन सी व प्लांट रैटिनोल की खूबियां होती हैं. विटामिन सी जहां कोलोजन का निर्माण करता है, जिस से स्किन जवां दिखने लगती है वहीं यह फाइन लाइंस व झुर्रियों को कम कर इवन स्किन टोन देने का काम भी करता है. इस से स्किन से डार्क स्पौट्स भी कम होते हैं. रैटिनौइड्स स्किन को हाइपरपिगमैंटेशन व सन डैमेज से बचाने के साथसाथ स्किन के टैक्स्चर व स्किन टोन को इंप्रूव कर के स्किन को हाइड्रेट रखने का काम करता है. यह स्किन इलास्टिसिटी को इंप्रूव कर के ऐजिंग से फाइट करने में भी मददगार है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...