शादियों मे ये जरुरी है कि हम सबसे ज्यादा अच्छे दिखे और डिफरेंट भी ताकि सभी की नजर आप पडें. तो ऐसे में जरुरी है कि हम घर पर तैयार किया हुआ फेसपैक यूज करें ताकि आपकी स्कीन ओर भी ग्लोईंग लगे.जिससे आप शादी में चार चांद लगा दें, तो ये है  घरेलू फेसपैक बनाने का आसान तरीका.

  1. चंदन और बेसन का मिश्रण

त्‍वचा को चमकदार बनाने के लिए चंदन पाउडर और बेसन को मिलाकर उबटन बनाऐं. इसमें आप चाहें तो हल्दी और और दूध भी मिला सकते हैं. इस मिश्रण को चेहरे पर लगाने से आपकी त्वचा खूबसूरत होगी. क्योंकि एंटी ऑक्‍सीडेंट गुणों से भरपूर हल्‍दी और चंदन त्वचा में एक कसाव लेकर आते हैं, जबकि बेसन मृत त्वचा को आपके चेहरे से हटाकर उसे प्रोटीन उपलब्‍ध करवाता है और दूध त्‍वचा की रंगत को निखारने के साथ साथ त्वचा को मुलायम बनाने का काम भी करता है.

2. पपीता, शहद और नींबू
पपीते में पपेन नाम का एंजाइम होता है, जो प्राकृतिक तरीके से मृत त्‍वचा की परतों को हटाता है. शहद अपने एंटी-बैक्टीरियल गुण के कारण त्‍वचा को मुलायम बनाऐ रखता है और साइट्रिक एसिड युक्त नींबू, त्‍वचा को चमकाने का काम करता है, अत: इन तीनों को मिलाकर आप घर पर फेसपैक बनाकर लगाऐं तो ये आपके लिए बहुत लाभकारी होगा.

3. बनाऐं चीनी का स्क्रब
चीनी का स्क्रब बनाने के लिए आपको चीनी, नींबू का रस और ऑलिव ऑयल, सबको एक साथ मिक्स होता है. इसे आप चीनी का बॉडी स्‍क्रब भी कह सकती हैं. मुलायम त्वचा पाने के लिए यह स्क्रब सबसे उपयुक्त है. इस मिश्रण को लगाने के लिए इसे अपने शरीर पर धीरे-धीरे रगड़ें और चीनी के घुलने तक ऐसा करते रहें. इसके उलयोग से त्वचा की रंगत निखरती है. यह सबसे अच्छा घरेलू स्क्रब होता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...