आप अक्सर सोचती होंगी कि यदि घर पर स्‍पा का लुफ्त उठाया जा सकता तो कितना अच्‍छा होता. तो अब आप ऐसा कर सकती हैं. इसके लिए आपको बस हमारे बताये गए कुछ स्‍पा मास्‍क को अपने घर पर ही तैयार कर के लगाना है. यकीन नहीं होता, तो खुद ही आजमा कर देखिये.

बनाना हनी मास्‍क

आपको यह मास्‍क भले ही थोड़ा सा चिपचिपा लगे लेकिन यह आपकी स्‍किन पर जादू कर सकता है. शहद त्‍वचा को कोमल बनाता है और केला त्‍वचा को साफ, ब्‍लीच और नमी प्रदान करता है. इन सब में स्‍पा के गुण छिपे हुए हैं.

मुल्‍तानी मिट्टी और रोजवाटर

मुल्‍तानी मिट्टी और रोजवाटर दो चम्‍मच मुल्‍तानी मिट्टी को रोजवाटर और हल्‍दी पाउडर या ग्रीन टी में मिलाइये. इस मास्‍क को लगाइये और अच्‍छे से सूखने दीजिये. इतनी देर में आप अपने शरीर की गरम तेल से मसाज कर सकती हैं. मुल्‍तानी मिट्टी से स्‍किन टाइट होती है और कोमल भी.

टमौटो लेमन मास्‍क

1 पका हुआ टमाटर, 1 चम्‍मच नींबू का रस, 1 चम्‍मच ओटमील को एक साथ ब्‍लेंडर में डाल कर स्‍मूथ पेस्‍ट तैयार कर लें. इस पेस्‍ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक के लिए रहने के बाद गरम पानी से चेहरा थो लें. इस फेस मास्‍क को लगा कर आपकी डेड स्‍किन निकल जाएगी.

दही, एलो वेरा और नींबू पैक

कुछ बूंदे नींबू की एलो वेरा जैल और दही में मिलाएं. यह स्‍पा मास्‍क त्‍वचा को ठंडक और दाग धब्‍बों को हटा कर पिंपल से मुक्‍ती दिलाएगा. दही एक प्राकृतिक ब्‍लीच का काम करती है. इस पैक से बस थोड़ी देर के लिए मसाज करने और सूखने तक की देरी में आप पाएंगे एक निखरी और जंवा त्‍वचा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...