चेहरे के सौंदर्य में खूबसूरत होंठों की बड़ी भूमिका होती है, मगर इस मौसम में चलने वाली सर्द हवाएं जहां शरीर के हर अंग की त्वचा को रूखा बना देती हैं, वहीं होंठों की नमी भी छीन लेती हैं. ऐसे में होंठों की त्वचा में दरारें पड़ने लगती हैं और कभी कभी खून भी निकलने लगता है, जिस से होंठों की कोमलता मुरझाने लगती है. यदि होंठों की सही देखभाल की जाए तो सर्दियों में भी इन्हें फटने से बचाया जा सकता है.

वैसे बाजार में बहुत से ब्रैंडेड लिप बाम प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, मगर विशेषज्ञों की मानें तो होंठों की मुलायम त्वचा के लिए स्ट्राबैरी ऐक्सट्रैक्ट बहुत ही लाभदायक है. अब तो बाजार में भी स्ट्राबैरी ऐक्सट्रैक्ट से बने प्रोडक्ट्स की बड़ी रेंज उपलब्ध है. इन्हें इस्तेमाल किया जाए तो होंठों को फटने से बचाया जा सकता है और साथ साथ इन की रंगत को भी बरकरार रखा जा सकता है. होंठों पर स्ट्राबैरी ऐक्सट्रैक्ट से बने प्रोडक्ट्स के फायदे यहीं खत्म नहीं होते, इन की एक लंबी लिस्ट है.

आइए इन में से कुछ फायदे हम आप से साझा करते हैं

- स्ट्राबैरी में विटामिन सी,  ऐंटीऔक्सीडैंट्स और ऐक्सफौलिएंट्स मौजूद होते हैं, जो होंठों की त्वचा के लिए काफी लाभदायक होते हैं. जहां सैलिसिलिक ऐसिड होंठों की डैड स्किन को हटा कर त्वचा में कसाव लाता है वहीं ऐंटीऔक्सीडैंट्स त्वचा में ताजगी बनाए रखते हैं. स्ट्राबैरी ऐक्सट्रैक्ट त्वचा को ऐक्सफौलिएट करने की भी क्षमता रखता है, जिस से त्वचा कोमल और चमकदार हो जाती है.

- महिलाएं यदि वर्किंग हैं और धूप में उन्हें निकलना पड़ता है, तो उन के होंठ फटने का एक कारण सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणें भी होती हैं. मगर स्ट्राबैरी में मौजूद एलगिक ऐसिड होंठों पर सुरक्षा कवच का काम करता है और होंठों को सन डैमेज से बचाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...