मेकअप जहां खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देता है वहीं इस से हमारा कौंफिडैंस भी बढ़ जाता है. लेकिन कौन सा मेकअप प्रोडक्ट हमारे लुक को और संवार सकता है, इसका चयन करना किसी चुनौती से कम नहीं होता. खासकर मेकअप बिगनर्स यानि पहली बार मेकअप कर रही महिलाओं के लिए सही मेकअप करना और प्रोडक्ट्स का चयन करना आसान नहीं होता.

भले ही आप को इंटरनैट पर ढेरों मेकअप टिप्स मिल जाएंगी, लेकिन सारी जानकारी बिखरी हुई है, जिस से हमें सही सुझाव या समाधान नहीं मिल पाता. ऐसे में हम आप को आसान सी 10 मेकअप ट्रिक्स बताते हैं जो मेकअप बिगनर्स के लिए काफी मददगार और जबरदस्त होंगी.

सिंपल मेकअप से पाएं ऐक्स्ट्रा ग्लो

makeup hacks 2018क्या आप नहीं चाहेंगी कि आप की नैचुरल ब्यूटी बरकरार रहे. इस के लिए जरूरी है कि आप का मेकअप बेस ऐसा हो कि आप सिंपल मेकअप में भी खूबसूरत लगें. इस के लिए आप शीर फाउंडेशन या कंसीलर में एसेंशियल औयल या मौइश्चराइजर मिला कर उसे चेहरे पर लगाएं. यकीन मानिए आप के चेहरे का ग्लो देख कर हर कोई मर मिटेगा. इस के लिए नायका रिकमैंड करता है कि आप नायका नैचुरल एसेंशियल औयल का इस्तेमाल कर सकती हैं.

कंसीलर छुपाए दागधब्बे

makeup hacks 2018आंखों के नीचे के काले घेरे और चेहरे पर दागधब्बे किसे पसंद होते हैं. इन के होते हुए अगर आप कितने भी अच्छे कपड़े पहन लें तो वो बात नहीं आती. इस के लिए जरूरी है सही कंसीलर का प्रयोग करना और वो भी सही तरीके से.

इस के लिए आसान सी ट्रिक है कि आप आंखों के नीचे के काले घेरे को छुपाने के लिए कंसीलर से अपनी लैशलाइन के नीचे त्रिभुज बनाते हुए बेस तैयार करें. ये आप की आंखों के नीचे की रैडनैस को दूर कर चेहरे पर निखार लाने का काम करता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...