स्किन वार्ट होना एक आम समस्या है. सबसे पहले आपके बता दें कि स्किन वार्ट होता क्या है. दरअसल यह एक मस्सा होता है, जो इन्फेक्शन, कमजोर इम्यून, पब्लिक शावर, सिस्टम जैसी कई कारणों से हो सकता है.  इसे दूर करने के कई ट्रीटमेंट्स मौजूद हैं. लेकिन आज आपको कुछ घरेलू टिप्स बताते हैं जो स्किन वार्ट को दूर करने के लिए मददगार हो सकते है.

ऐलोवेरा

ऐलोवेरा में मैलिक ऐसिड पाया जाता है जो कि वार्ट्स से राहत दिलाता है. इसमें ऐंटीबायौटिक प्रौपर्टीज होती हैं जिससे वार्ट जल्दी हील होता है. ऐलोवेरा की पत्ती को आप वॉर्ट पर लगाएं. इससे आपको राहत मिलेगा.

बेकिंग पाउडर

बेकिंग पाउडर और कैस्टर औइल को मिक्स कर पर लगाएं और फिर बैंडेज से कवर कर लें. इसे रातभर छोड़ दें. इसे दो-तीन दिन तक करें.

ये भी पढ़ें- ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के 4 आसान टिप्स

केले का छिल्का

केले के छिलके में जो एंजाइम होता है वह स्किन को हील करता है. वार्ट पर रोजाना केले का छिलके से मालिश करें.

ऐपल साइडर विनेगर

ऐपल साइडर विनेगर में ऐसिड की मात्रा काफी ज्यादा होती है तो यह वार्ट और इसकी ग्रोथ को खत्म कर देता है. आप रुई को विनेगर में भिगोकर इसे वार्ट पर रख दें. इस पर रातभर बैंडेज लगाकर रखें. ऐसा करने से भी आपको राहत मिलेगा.

ये भी पढ़ें- आम के इन 3 फेस पैक से पाएं नेचुरल निखार

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...