क्या आप गर्मियों में बीच के आसपास छुट्टियां बिताने की सोच रही हैं? अगर हां तो समुद्र के पास गर्मियों की छुट्टियां बिताना बेस्ट च्वॉइस है और बीच पर फोटो लेने का मजा ही कुछ ओर है. लेकिन आप अगर अपनी फोटो को और अधिक यादगार बनाना चाहती हैं तो अपने बीच लुक पर ध्यान देना ना भूलें.
जी हां, बीच लुक के लिए सही आउटफिट, बेहतर सनग्लास और फुटवियर्स का होना जरूरी है. तो चलिए जानते हैं कैसे आप बीच लुक में आकर्षक लग सकती हैं.
सारोंग
प्रिंटेड से लेकर ओंब्रे सारोंग का बीच पर पहनना खूब चलन है.
बीड्स एंड शेल्स
बीच मूड बनाने के लिए रूटीन के नेकलेस छोड़कर बीट्स और शेल्स पहनें. स्टार फिश नैकपीस परफेक्ट बीच एक्ससरीज हो सकते हैं.
एंकल टाय और एंकलेट्स
जब आप अपना सेक्सी स्विमवीयर शो करेंगी तो एंकलेट्स आपके लुक में चार चांद लगा देंगे.
स्कार्फ
स्कार्फ आपके लुक को और बेहतर बनाएगा. आप इसे बालों पर भी बांध सकती है ये आपके बालों को सूरज की रोशनी से भी बचाएगा. आप स्कार्फ को नेक के आसपास भी पहन सकती हैं.
हैट
बीच लुक के लिए घुमावदार बड़ी गोल हैट का चयन करें. ये आपको धूप से भी बचाएगी और आकर्षक लुक भी देगा. आप चाहें तो फ्लोपी हैट भी पहन सकती हैं.
फुटवियर्स
बीच पर फुटवियर्स कंफर्टेबल होनी चाहिए. हील्स ना पहनें. बीच पर ऐसे फुटवियर्स पहने जो मिट्टी में भी आराम से आपके पैरों में जमे रहें.
 
             
             
             
           
                 
  
           
        



 
                
                
                
                
                
                
               