चेहरे की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए लोग न जाने क्याक्या उपाय अपनाते हैं. घरेलू नुस्खों से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स तक अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल करते हैं. हर किसी के स्किन का टाइप अलगअलग होता है, तो जरूरी नहीं है कि हर ब्यूटी प्रोडक्ट या होममेड पैक उनके चेहरे पर सूट ही करें.

इन दिनों स्किन की देखभाल के लिए मार्केट में ब्यूटी प्रोडक्ट्स के अलावा कई ब्यूटी टूल्स भी मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप अट्रैक्टिव दिख सकती हैं. ये वर्किग महिलाओं के बैस्ट औप्शन हैं, कई बार समय की कमी के कारण आप अपनी स्किन का सही तरीके से ख्याल नहीं रख पाती हैं, ऐसे में घर पर ही इन टूल्स की मदद से कम मेहनत और कम समय में चेहरे की खोई हुई चमक को वापस पा सकती हैं. आइए जानते हैं इन ब्यूटी टूल्स के बारे में…

चेहरे को डी-पफ करने के टूल्स

जेड रोलर– आपने सोशल मीडिया पर इस ब्यूटी टूल को जरूर देखा होगा कि ये त्वचा को कैसे हैल्दी रखते हैं, कई सेलेब्स भी जेड रोलर का इस्तेमाल करते हैं. यह चेहरे की सूजन, झुर्रियां, फाइन लाइन्स और पफीनेस को कम करता है.

women beauty skin care one woman only human face glowing natural beauty people smiling

अमेजन पर जेड रोलर की कीमत 200 रुपये है, इसपर कुछ छूट भी आपको मिल सकती है.
इस टूल को रखने के लिए निर्देश भी दिए गए हैं, अमेजन के अनुसार, कहीं भी, कभी भी इस्तेमाल किया जा सकता है: यह एंटी-एजिंग फेशियल जेड रोलर हल्का और ले जाने में आसान है. बेहतर परिणामों के लिए, इसे उपयोग करने से पहले रेफ्रिजरेटर में रखें, चेहरे के लिए एक शिकन रोलर त्वचा को चिकनी बना देगा और आंखों के आसपास झुर्रियों को खत्म कर देगा.

क्या होता है जेड रोलर

यह आपके चेहरे और गर्दन की मालिश करने का एक टूल है. जब यह स्किन को टच करता है, तो इससे त्वचा को आराम मिलता है. जेड रोलर्स आपके चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाते हैं. जिससे स्किन चमकदार होती है. इसके इस्तेमाल से स्किन पर कोई दुष्प्रभाव भी नहीं होता.

जेड रोलर के उपयोग करने का तरीका

सबसे पहले अपने चेहरे को साफ करें, जो आप आमतौर पर ब्यूटी प्रोडक्ट्स लगाते हैं, उसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं, इसके बाद आप अपनी गर्दन पर रोलर का उपयोग करके शुरू कर सकते हैं. रोलर को आगेपीछे घुमाने से बचें, इसका उपयोग ऊपर की दिशा में करें. इस टूल से जालाइन से कान तक, माथे से हैयरलाइन और जबड़े से चीकबोन तक रोल करें.

लाइम्स सक्शन हेड स्किन क्लीनर

यह ब्यूटी टूल चेहरे की सफाई करने के काम आता है. इसके उपयोग से चेहरे के ब्लैकहेड्स भी कम हो सकते हैं. अगर आप कम मेहनत में ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो यह टूल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है. अगर आप रेडियंस स्किन पाना चाहती हैं, तो इस ब्यूटी टूल से मदद ले सकती हैं.

A nose with small black heads against a neutral background skin problem theme

आप इस लाइम्स सक्शन हेड स्किन क्लीनर को मार्केट या औनलाइन भी और्डर कर सकती हैं. औनलाइन इसकी कीमत 900 रुपये है. यह ब्लैकहेड वैक्यूम प्रभावी रूप से आपके नाक ब्लैकहेड्स, मुंहासे, डेड स्किन, ग्रीस और मेकअप अवशेष, झुर्रियां और त्वचा को कस सकता है.

हेड स्किन क्लीनर का उपयोग करने का तरीका

इस टूल के दिशानिर्देश के अनुसार इसका उपयोग करते समय ब्लैकहेड रिमूवर को एक ही स्थान पर बहुत लंबे समय तक न रखें. अगर आप अपनी स्किन पर कुछ नया एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, तो इस टूल को जरूर ट्राई करें.

जुरेनी आइस रोलर

कोल्ड मसाज थेरेपी काफी ट्रैंड में है. जो लड़कियां अपने चेहरे पर बर्फ लगाती हैं, वो इस रोलर का इस्तेमाल कर सकती हैं. इस रोलर में कूल ब्लैड्स होते हैं जिनके इस्तेमाल से आपके चेहरे पर मौजूद सूजन और झुर्रियां कम हो सकती है. इस ब्यूटी टूल से आप घर बैठे आसानी से कोल्ड मसाज थैरेपी का आनंद ले सकती हैं. इस आइस रोलर के इस्तेमाल से स्किन स्मूथ और ग्लोइंग हो सकती है.

अगर आप औनलाइन आर्डर करती हैं, तो इसकी कमीत करीब 300 रुपये बताया गया है, लेकिन आपको इस पे डिस्काउंट पर मिल सकता है. मिली जानकारी के अनुसार, आइस रोलर फेस मसाजर का काम करता है, जो चेहरे और आंखों की सूजन को कम करने में मददगार है. आप टोनर लगाने के बाद सुबह इसका उपयोग कर सकती हैं.

कैसे इस टूल का उपयोग करें

जुरेनी आइस जेल रोलर हेड को साफ करें, फिर इसे हर समय फ्रिज में रखें. आप रोजाना सुबह या रात में सोने से पहले पहले इसका उपयोग कर सकते हैं। इसे अपने चेहरे पर ऊपर की ओर स्ट्रोक के साथ रोल करें, उस हिस्से पर ध्यान केंद्रित करें जिसे आप कोल्ड मसाज देना चाहते हैं, इसे 5-10 मिनट के लिए उपयोग करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...