सुंदर दिखने की चाह स्त्रीपुरुष दोनों में होती है. पुरुषों का रुझान सौंदर्य के प्रति निरंतर बढ़ रहा है. जिस तरह औद्योगिक जगत में पुरुषों ने समय के बदलाव का साथ देते हुए महिला सहकर्मियों का खुले दिल से स्वागत किया है, ठीक उसी तरह महिलाओं ने भी पुरुषों की सुंदर दिखने की चाह को दिल से मान दिया है. इस का सुबूत आज जगहजगह खुलने वाले यूनीसैक्स पार्लर व सैलून हैं, जहां एक ही छत के नीचे पुरुष व महिलाएं प्रदूषण, धूप, धूल, गरम हवाओं और बढ़ती उम्र आदि के त्वचा पर होने वाले दुष्परिणामों जैसे पिगमैंटेशन, झुर्रियां, काले घेरे, कीलमुंहासे, ऐक्ने, अनईवन स्किनटोन, रैडनैस, डलनैस आदि से नजात पाते हैं. इन फेशियल की सब से बड़ी खासीयत यह है कि ये पुरुष व स्त्री त्वचा पर एकसमान कारगर काम करते हैं.

यूनीसैक्स फेशियल की कई किस्में हैं:

स्किन लाइटनिंग फेशियल

यह थकान, तनाव व धूप के संपर्क में आने वाली त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटा कर अनईवन स्किनटोन की रंगत में गजब का निखार लाता है. इस में मौजूद गोजी बेरी (फल), ऐंटीऔक्सीडैंट, ओमेगा 3 व ओमेगा 6 विटामिन और ऐसैंशियल औयल त्वचा के बैलेंस को मैंटेन कर उसे प्रोटैक्ट करते हुए उस में नैचुरली निखार लाते हैं, फिर चाहे वह महिला की कोमल त्वचा हो या फिर पुरुष की. त्वचा में फर्क पहली सिटिंग से ही महसूस होने लगता है. इस फेशियल का असर सामान्य फेशियल से कहीं ज्यादा होता है.

हाइडे्रटिंग फेशियल

खानपान की गलत आदतों, पानी और पोषण की कमी के कारण त्वचा असमय अपनी रंगत खो कर डल व डैमेज होने लगती है. हाइड्रेटिंग फेशियल में मौजूद मिनरल, अमीनो ऐसिड और विटामिन सी त्वचा के संपर्क में आ कर उसे ऐक्सफौलिएट व रिफ्रैश करता है. इस में मौजूद ग्लोइक, लैक्टिक व सैलिक ऐसिड त्वचा के डैमेज सैल्स को ऐक्सफौलिएट करने के साथसाथ रिपेयर कर के स्किन को फ्रैश लुक भी प्रदान करता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...