मेकअप के दौरान यह बहुत जरुरी है कि आप अपने होंठो के मेकअप पर पूरा ध्‍यान दें. यह हर किसी का ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं इसलिए इस पर खास ध्‍यान देना चाहिए.

लिप लाइनर एक प्रभावशाली उपकरण है जिसके द्वारा आप अपने होंठो के शेप को आसानी से बरकरार रख सकती हैं. यहां पर कुछ टिप्‍स दिए जा रहे हैं जिसकी मदद से आपको बताया जाएगा कि आप अपने लिए किस किस्‍म का लिप लाइनर चुनें और उसे कैसे लगाएं.

  1. लिप लाइनर लगाने से पहले यह देख लें कि वह शार्प है या नहीं. इसको शार्प करने से पहले लिप लाइनर को फ्रिज में रख देना चाहिए और जिससे यह जम जाए. हमेशा शार्प की हुइ लिप लाइनर से ही होंठो को शेप दें.
  2. अगर आप चाहती हैं कि आपका लिपग्‍लॉस या लिपस्टिक फैले न तो अपने होंठो पे सबसे पहले लिप लाइनर ही लगाएं.
  3. कभी भी लिप लाइनर को बार बार ना लगाएं,इससे यह मोटा हो जाएगा और अच्‍छा नहीं लगेगा. लिप लाइनर को वहीं से लगाएं जहां से आपके होठों की प्राकृतिक लिप लाइन बनी हुई है.
  4. लिप लाइनर को हमेशा ऊपर के होंठो के बीच से लगाएं. धीरे धीरे नीचे की ओर आएं और पूरे होंठ पर लगाएं.
  5. अगर आपके लिप्स पतले हैं,तो इन्हें बड़ा दिखाने के लिए लिपस्टिक से पहले प्रिमर लगाएं. प्रिमर एक लिक्विड होता है, जो लिप्स को वॉल्यूम देता है. एक और ऑप्शन है, जिससे आपके पतले लिप्स चौड़े लगेंगे. इसके लिए लिप लाइनर से लिप्स की नेचरल लाइन से बाहर आउट लाइन बनाएं. इससे आपके लिप्स बड़े लगेंगे. ऐसे लिप लाइनर का इस्तेमाल करें, जो स्किन के रंग से मैच करता हो.
  6. अपने होंठो को भरा हुआ दिखाने के लिए पेंसिल से अपनी लिप लाइन को रंगें और उसके बाद किनारों को स्‍पॉजं एप्‍पलीकेटर के दा्रा मिला दें. उसके बाद ऊपर से ग्‍लॉस या प्रेट्रोलियम जैली लगा दें.
  7. अगर आपके लिप्स मोटे हैं और रंग सांवला है,तो ब्राइट्स कलर्स अवॉइड करें. अपनी स्किन टोन से एक शेड गहरा लिप कलर लगाएं और ऊपर से ग्लॉस का इस्तेमाल करें. ध्‍यान रहे कि आपका लिप लाइनर दिखना नहीं चाहिए इसलिए उसे लिपस्टिक से ठीक प्रकार ढंक लें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...