हुंडई ग्रैंड i10 Nios में न सिर्फ आप फ्रंट के सीट पर कंम्फर्टेबल महसूस करते हैं बल्कि आपको पीछे के सीट पर भी उतना ही आराम महसूस होगा. आइए जानते हैं क्या खासियत है पीछे के सीट की.

दरअसल, नियोस कार की पीछे के सीट को भी बहुत आरामदायक तरह से डिजाईन किया हुआ है. जिससे पीछे बैठने वाले यात्री को किसी तरह की परेशानी न हो.

नियोस के सीट को अष्टकोणीय बनावट से स्टाइल किया गया है. इसके सीट पर लगे फैबरिक बहुत ज्यादा सोफ्ट हैं. वहीं इसके नीचे पैर रखने का भी पूरा जगह दिया गया है. जिससे आपको यात्रा के दौरान आराम महसूस होगा.  इससे यह मालूम होता है कि हुंडई नियोस के पीछे के सीट को लंबी यात्रा का ख्याल रखते हुए बनाया गया है.  हुंडई ग्रैंड i10 Nios में बैठना #MakesYouFeelAlive.

ये भी पढ़ें- हुंडई ग्रैंड आई 10 निओस – इंटीरियर

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...