कोरोना कोरोना कोरोना सारी दुनियां में यही एक आवाज सुनाई दे रही है. कोरोना के कारण भारत में भी 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है. पूरे देश के सभी नागरिकों को इस लॉकडाउन की अवधि में किसी भी हालत में घर से बाहर निकलने की परमीशन नहीं है अर्थात् बच्चे बड़े सभी घरों में कैद. यही नहीं घरों से सभी कामवालों को भी हटाया जा चुका है. भले ही कोरोना सभी पर कहर बनकर बरपा हो, भले ही घरों में रहना हमें जेल में रहना प्रतीत हो रहा हो परंतु अप्रत्यक्ष रूप से इस दौरान बहुत सारे अनावश्यक खर्चे जो हमारे बजट को गड़बड़ा देते थे उन्हें हम बचा रहे हैं, और बची हुई धनराशि निस्संदेह भविष्य में हमारे ही काम आएगी. आइए एक नजर डालते हैं उन मदों पर जिन्हें न करके हम उन पर खर्च होने वाली धनराशि को बचा रहे हैं-
Digital Plans
Print + Digital Plans
साथ ही मिलेगी ये खास सौगात
- 2000 से ज्यादा कहानियां
- ‘कोरोना वायरस’ से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट
- हेल्थ और लाइफ स्टाइल के 3000 से ज्यादा टिप्स
- ‘गृहशोभा’ मैगजीन के सभी नए आर्टिकल
- 2000 से ज्यादा ब्यूटी टिप्स
- 1000 से भी ज्यादा टेस्टी फूड रेसिपी
- लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स की जानकारी
COMMENT