कोरोना वायरस से जुड़ी कई अफवाहें इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही हैं, जिनके कारण लोगों में दहशत का माहौल बन रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है कि, एक समय के बाद कोरोना वायरस, हवा के जरिये भी फैल सकता है और अगर ऐसा हुआ तो दुनियाभर में भारी तबाही मचेगी. तो आपको बता दें कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन यानि WHO की एक रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें who ने इस खबर का खंडन किया है.

बता दें कि, who ने हवा में कोरोना वायरस फैलने वाली अफवाह को पूरी तरह गलत बताया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की दक्षिण पूर्व एशिया की प्रमुख डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह का कहना है कि,कोरोना वायरस के अभी तक हवा में फैलने की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है. सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाह फैलने के बाद सिंह ने कहा,कि ज्यादातर कोविड-19, बीमार व्यक्ति के छींकने पर उससे निकलने वाली छोटी बूंदों और उसके नजदीकी संपर्क में आने से फैलता है.

अब आपको बता दें कि कोरोना वायरस से बचने के लिए क्या करना चाहिए-

बार-बार साबुन से हाथ धोने की आदत डालें या अल्कोहल युक्त सैनेटाइजर का उपयोग करें.

छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढकें.

फ्लू के लक्षण दिखने वाले व्यक्ति से एक मीटर की दूरी बनाए रखें.

खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ होने पर डौक्टर से संपर्क करें और अस्पताल में मास्क का प्रयोग करें.

दरअसल, चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस अब महामारी का रूप ले चुका है. जो कि अबतक 16 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है. साथ ही दुनिया के 195 देशों के साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हैं. यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. अगर बात करें भारत की तो,यहां अबतक मरीजों की संख्या बढ़कर 499 हो चुकी है, वहीं 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...