अभिषेक दुधैया निर्देशित तथा अजय देवगन,संजय दत्त,सोनाक्षी सिन्हा और नोरा फतेही की  ऐतिहासिक सत्य घटनाक्रम पर आधारित फिल्म ‘भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया‘ का दूसरा ट्रेलर मंगलवार को जारी होते ही वायरल हो गया.  यह फिल्म 13 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के सप्ताह में हॉट स्टार डिजनी पर स्ट्रीम होगी. फिल्म का दूसरा ट्रेलर देखकर लोगों के मन में देशभक्ति की भावना जागेगी.

फिल्म के निर्देशक अभिषेक दुधैया ने इस फिल्म को भव्य स्तर पर फिल्माया है. जिसकी झलक ट्रेलर  में भी नजर आती है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे भारत ने पाकिस्तान के हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की. वीडियो की शुरुआत पाकिस्तानी वायु सेना द्वारा भुज पर हमला करने के साथ होती है, जिसमें वॉयसओवर हमलावरों को निर्देश देते हुए कहता है-‘‘कच्छ से घुसो. भुज एअरबेस पर हमला करो. जितना ज्यादा से ज्यादा इलाका अपने कब्जे मे ले सकते हो,ले लो. उसके बाद हम दिल्ली में श्रीमती गांधी के साथ एक कप चाय साझा करेंगे।‘‘कुछ दृश्योें के बीच सुनाई देता है-‘‘हम उठे. हमने बलिदान किया. हमने जवाबी कार्रवाई की. ‘‘

फिर   इस ट्रेलर  में अजय देवगन का संवाद है-‘‘हम उस महा छत्रपति शिवाजी की औलाद हैं, जिन्होंने मुगलों को घुटनों र ला दिया था और अपने खून से हिदुस्तान का इतिहास लिखा था. ‘‘

ये भी पढ़ें- Akshay Kumar की Bell Bottom में इंदिरा गांधी बनीं लारा दत्ता, पहचान नहीं पा रहे फैंस

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को साझा करते हुए अजय देवगन ने लिखा, ‘‘असहनीय बाधाओं का सामना करते हुए, हमारे नायकों ने हमें जीत की ओर अग्रसर किया.‘‘

इस ट्रेलर  में युद्ध के मैदान और जमीन पर हमारे सैनिकों द्वारा प्रदर्शित बहादुरी का नजारा भी दिखायी देता है. ट्रेलर में अजय देवगन (आईएएफ अधिकारी विजय कुमार कार्णिक), संजय दत्त (रणछोड़दास पागी), सोनाक्षी सिन्हा (सुंदरबेन जेठा), अम्मी विर्क ( विक्रम सिंह बाज जेठाज) और शरद केलकर (आरके नायर)भी नजर आते हैं.

ट्रेलर  में अजय देवगन का ट्क चलाते हुए एक्शन दृश्य का हिस्सा नजर आता है. इस एक्शन दृश्य को खतरनाक बताते हुए सह लेखक व निर्देशक अभिषेक दुधैया कह चुके हैं-‘‘फिल्म में एक खतरनाक एक्शन दृश्य है,जिसमें अजय देवगन ट्क चला रहे हैं,सामने से दूसरा ट्क आ जाता है,तो उससे बचने के लिए 360 डिग्री घूमकर फिर से उसी रोड पर उसी दिशा में सड़क पर जाना था. इसे अजय देवगन ने बड़ी बहादुरी से अंजाम दिया. जब अजय सर ने इस स्टंट को अंजाम दिया,तो सीट के साथ जो बेल्ट होती है,वह टूट गयी. फिर भी अजय देवगन रूके नहीं,ट्क को घुमाकर सही दिशा में लेकर आ गए. उस वक्त सभी ने फिंगर क्रास कर लिया था कि यह दृश्य सही सलामत सही ढंग से हो जाए. ’’

वैसे लगभग पंद्रह दिन पहले जब फिल्म‘‘भुज द प्राइड आफ इंडिया’’का पहला ट्रेलर जारी हुआ था,तब उसमें भी अजय देवगन की दमदार आवाज में कुछ धमाकेदार संवाद सुनने को मिले हैं.  फैंस इन संवादों के ही चलते इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. .

ये भी पढ़ें- 20 लाख का लोन चुकाने के लिए अनुपमा बेचेगी गहने तो पाखी को सबक सिखाएंगे बापूजी

सत्य घटना पर आधारित है फिल्म

फिल्म की कहानी 1971 के भारत पाक युद्ध के समय गुजरात के भुज एअरबेस पर घटी सत्य ऐतिहासिक घटनाक्रम पर है,जिसे निर्देशक व सह लेखक अभिषेक दुधैया की नानी मां लक्ष्मी परमार ने उन्हे सुनायी थी. जीहॉ! 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध के वक्त गुजरात के भुज हवाई अड्डे के एअरबेस को पाकिस्तानी वायुसेना ने बमबारी से ध्वस्त कर दिया था. तब भुज हवाई अड्डे के तत्कालीन प्रभारी आईएएफ स्क्वाड्रन लीडर विजय कर्णिक और उनकी टीम ने मधापर व उसके आसपास के गांव की 300 महिलाओं की मदद से वायुसेना के एयरबेस का पुनः निर्माण किया था. उसी सत्य ऐतिहासिक घटनाक्रम पर औरतोे के शौर्य के साथ स्क्वाड्न लीडर विजय कार्णिक के शौर्य पर लेखक व निर्देशक अभिषेक दुधैया ने एक बड़े बजट की एक्शन फिल्म ‘‘भुजः द प्राइड आफ इंडिया’’बनायी है. एअरबेस का निर्माण करने वाली इन तीन सौ औरतों में अभिषेक दुधैया की नानी मॉं लक्ष्मी परमार भी थी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...