भांगरा किंग और इंडी-पौप जगत के मशहूर गायक दलेर मेहंदी का नया गाना ‘बावली तारेड’ दो दिन पहले ही टी-सीरीज म्यूजिक  कंपनी ने रिलीज किया है. ये गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया है और उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस गाने  के साथ पहली बार दलेर मेहंदी और हरियाणवी डांसर सपना चौधरी एक साथ नजर आए हैं.

अमिताभ बच्चन ने की तारीफ...

दो दिन पहले रिलीज हुआ बावली तारेड गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, इसे अब तक 5 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके है.  इतना ही नहीं  महानायक अमिताभ बच्चन को भी यह गाना खासा पसंद आया है. उन्होंने इस गाने की तारीफ करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- "वाह, क्या बात हैi पाजी तुस्सी कमाल  कर दिता वे" (वाह! पाजी, आपने तो कमाल कर दिया!)

ये भी पढ़ें- क्या सुष्मिता ने कर ली 15 साल छोटे बौयफ्रेंड से सगाई?

DALER

बता दें कि दलेर मेहंदी ने इससे पहले, अमिताभ बच्चन के साथ 'मृत्युदाता" फिल्म में काम किया था, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक प्रसिद्ध सर्जन की भूमिका निभाई थी. फिल्म ने अपनी लोकप्रियता तब बढ़ाई, जब अमिताभ बच्चन और दलेर मेहंदी पर फिल्माए गए गीतों में से एक ‘ना ना ना ना रे’ काफी हफ्तों तक चार्टबस्टर पर था. ये भी काफी लोकप्रिय हैं. गायक  सुदेश भोसले  के साथ दलेर मेहंदी ने ये गाना गाया था.

ये भी पढ़ें-  Avengers Endgame Review: शानदार कहानी का बेहतरीन अंत

बावली तारेड गाना खुद दलेर मेहंदी ने लिखा है  जिसमे उनका साथ दिया है कृष्णा भारद्वाज ने. गाने का निर्देशन किया है सुमित भारद्वाज और निर्मित पवन चावला ने .

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...