बौलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को मुंबई के दीनानाथ मंगेशकर नाट्यगृह में लता दीनानाथ मंगेशकर सम्मान से सम्मानित किया गया. भारतीय सिनेमा में अमिताभ बच्चन के योगदान के लिए उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया. यह अवॉर्ड उषा मंगेशकर ने अमिताभ जी को दिया.

कार्यक्रम का संचालन ह्दयनाथ मंगेशकर ने किया। इस अवसर पर अमिताभ जी के साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी मौजूद रहे. दोनों लोगों ने लता जी की फोटो पर फूल चढ़ाकर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की.
अमिताभ ने लता जी को याद करते हुए कहा कि, वो जब भी उनसे मिलते थे तो लता जी उनके परिवार से भी मिलती थीं. हमारे प्रति उनका प्यार अलग ही तरह का था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

इस अवॉर्ड सेरेमनी में संगातकार ए आर रहमान को मास्टर दीनानाथ अवॉर्ड और एक्टर रणदीप हुड्डा को स्पेशल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे को भी सम्मानित किया गया।

इससे पहले ये सम्मान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लता जी की छोटी बहन आशा भोंसले को दिया गया था.
यह सम्मान लता जी के पिता जी दीनानाथ मंगेशकर के नाम पर रखा गया है। यह सम्मान उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने समाज और देश के लिए बहुत कुछ किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

अमिताभ बच्चन को फिल्मों में काम करते हुए 5 दशक हो गए हैं. जंजीर, दीवार, अभिमान, मोहब्बतें, सिलसिला, शोले आदि कई फिल्मों में काम किया है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ ‘कल्कि 2898 AD’ में नजर आएंगे। इसी साल रिलीज होने वाली फिल्म में उनके अलावा दीपिका पादुकोण, प्रभास और कमल हासन और दिशा पाटनी भी काम कर रही हैं. फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है. यह फिल्म दो भाषाओं हिंदी और तेलुगू में आएगी.फिल्म की घोषणा फरवरी 2020 में वैजयंती मूवीज की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर की गई थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...