जब से बाजार में फिल्म‘‘चेहरे’’का ट्रेलर आया है, तब से इसके दमदार दृश्यों ने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया है. रूमी जाफरी निर्देशित रोमांचक फिल्म ‘‘चेहरे’’ में दो व्यक्तियों की कहानी है, जो न्याय का खेल जीतने के लिए लड़ रहे हैं. इन दोनों व्यक्तियों के किरदार में बौलीवुड के शहशाह अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी हैं. इसमें एक बार फिर अमिताभ बच्चन वकील के दमदार किरदार को निभाते हुए नजर आएंगे.

पिछले कुछ वर्षों से अमिताभ बच्चन ने ‘पिंक’, ‘बदला’सहित कई सफलतम फिल्में दी हैं. अब वह ‘चेहरे’में नजर आएंगे. दिलचस्प बात यह है कि इन सभी फिल्मों में उन्हें एक ऐसे वकील का किरदार दोहराते हुए देखा गया है, जो न्याय की लड़ाई लड़ते रहे हैं. वक्त के साथ वह विविधतापूर्ण किरदार निभाते आए हैं. एक वक्त वह था, जब उन्होंने युवा,  मजबूत,  और देहाती आदमी की भूमिका निभाई थी,  जो बुराई के खिलाफ लड़ रहा था. फिर एक ऐसा दौर आया,  जहां उन्होंने पिता के आंकड़े और इतने अधिक विविध चरित्रों को प्रतिरूपित किया. फिर एक कदम आगे बढ़ते हुए उन्होंने फिल्म ‘पीकू’में भाष्कर बनर्जी जैसा किरदार निभाकर लोगों का दिल जीत लिया. वह फिल्म दर फिल्म इस बात का अहसास कराते रहते है कि शेर हमेशा जंगल पर राज करते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘तारक मेहता…’ के सेट पर कोरोना का कहर, सुंदरलाल के बाद ये शख्स भी निकला Corona Positive

अब फिल्म निर्माता आनंद पंडित की फिल्म ‘चेहरे’ के माध्यम से अमिताभ बच्चन तीसरी वकील के किरदार में नजर आएंगे, जो एक जघन्य अपराध के पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए उत्सुक है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...