Ashutosh Gowariker : फेमस फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर और सुनीता गोवारिकर के बेटे कोणार्क गोवारिकर और कनकिया बिल्डर्स के रसेश बाबूभाई कनकिया की बेटी नियति कनकिया मुंबई में शादी के बंधन में बंध गए. बाबूभाई कनकिया एक प्रसिद्ध रियल एस्टेट मैग्नेट और कनकिया बिल्डर्स के मालिक हैं.
सेलिब्रेशन फरवरी के लास्ट वीक में ही शुरू
आपको बता दें कोणार्क और नियति ने 2 मार्च, 2025 को शादी की. प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन फरवरी के लास्ट वीक में ही शुरू हो गए थे, हल्दी समारोह 28 फरवरी को हुआ, समारोह की कई फोटोज और वीडियो औनलाइन सामने आए 1 मार्च को संगीत समारोह के साथ जारी रहा, जिसमें परिवार और करीबी दोस्तों ने हिस्सा लिया.

वायरल वीडियो
शादी से कुछ दिन पहले आशुतोष और सुनीता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें अपने बेटे की शादी का निमंत्रण दिया. शादी का निमंत्रण पत्र पकड़े हुए मोदी के साथ खड़े जोड़े की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
