फिल्म एम एस धोनी से चर्चित होने वाले 34 वर्षीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का मुंबई के बांदरा स्थित फ्लैट में सुसाइड कर लेना सबको चौकाने वाला था. सुशांत सिंह स्वभाव से बहुत स्ट्रोंग थे. उन्होंने जब भी इंटरव्यू दिया हमेशा हंसते हुए और अपनी कामयाबी से खुश और गर्वित नजर आते थे. पटना के रहने वाले सुशांत सिंह इंजीनियरिंग की पढाई करते हुए अभिनय की ओर रुख किया, क्योंकि उन्हें बचपन से अभिनय का शौक था. इंजिनीरिंग की पढाई के दौरान ही उन्होंने अभिनय में आने का मन बनाया था. 

सीरियल पवित्र रिश्ता से उन्हें छोटे पर्दे पर सफलता मिली इसके बाद वे बड़े पर्दे की ओर मुड़े थे और फिल्म ‘काय पो चे’ से डेब्यू किया, जिसमें उनके काम को बहुत सराहना मिली. फिल्म एम् एस धोनी उनकी सबसे सफल फिल्म थी, जिसमें उन्होंने अपनी छाप इंडस्ट्री पर छोड़ी थी. इसके बाद कई सफल फिल्में देकर वे एक नामचीन कलाकार बन चुके थे, जिसे हर निर्माता ,निर्देशक अपनी फिल्मों में लेना पसंद करते थे. उन्होंने हर फिल्म के लिए अपनी इमेज बदली, मेहनत किया और एक अच्छा परफ़ॉर्मर बने थे. अभी फिलहाल में भी आनंद एल राय भी उन्हें अपनी एक साइंस फिक्शन कहानी, जो नोबेल पेंड़ेमिक कोरोना वायरस पर आधारित है, उसमें सुशांत सिंह राजपूत को एप्रोच करने वाले थे, उन्होंने सुशांत को एक अच्छा कलाकार और दोस्त माना है, ऐसे में एक सफल कलाकार का अचानक ऐसा कदम उठाना विश्वास योग्य नहीं था. 

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत ने की खुदकुशी, 34 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

पवित्र रिश्ता फेम को स्टार अंकिता लोखंडे के साथ उनका रिश्ता टूटने के बाद भी वे स्ट्रोंग थे, उनके हिसाब से जिंदगी में जब भी कोई समस्या बार-बार आने लगे, तो उससे दूर रहना ही सही होता है. उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत में बहुत संघर्ष किया, क्योंकि वे आउटसाइडर थे और उन्हें अपने आप को प्रूव करना था. उस समय भी वे टूटे नहीं. अभिनय की बारीकियों को सीखने के लिए उन्होंने एक्टिंग क्लासेस ज्वाइन किया और डांस भी सीखा था. उनकी मां उनके बहुत करीब थी, जिसे उन्होंने 16 साल की उम्र में खो दिया था, जिसे वे हमेशा मिस करते थे. वे अपनी कामयाबी को उनके साथ शेयर नहीं कर पाए इसका मलाल उन्हें था. उन्होंने कहा था कि मैं अगर इंजिनियर बनता, तो शायद इतना सफल होकर इतने लोगों के बीच अपने आपको स्टाब्लिश नहीं कर पाता. इतने लोगों का प्यार मुझे नहीं मिल पाता. उन्हें नयी और चुनौतीपूर्ण कहानियां प्रेरित करती थी. वे अपने काम से बेहद खुश थे ऐसे में इस कदम ने सबको सकते में डाल दिया है, पूरा बॉलीवुड इंडस्ट्री अचंभित है, क्योंकि लॉक डाउन के दौरान भी वे सोशल मीडिया पर एक्टिव थे. उनकी मौत की असली वजह पुलिस तलाश कर रही है, पर इतना सही है कि बॉलीवुड ने एक होनहार यंग कलाकार को खो दिया है, जो हर तरीके की फिल्मों के लिए फिट थे और एक सफल मंजिल की ओर बढ़ रहे थे. 

ये भी पढ़ें- Interview: पति रवि दुबे के साथ कुछ समय बिता रही हैं सरगुन मेहता

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...