सोनम कपूर और अनिल कपूर जल्द ही एक फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म में सोनम और अनिल पिता और बेटी की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म का नाम होगा ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’. जी हां, विधु विनोद चोपड़ा की बहन शैली धार अपनी फिल्म के जरिए पिता और पुत्री की इस जोड़ी को लेकर आ रही हैं. खास बात ये है कि फिल्म का नाम है- एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा. फिल्म की शूटिंग 24 तारीख से शुरू कर दी गई है.

बता दें, इस अपकमिंग फिल्म का नाम अनिल कपूर की फिल्म ‘1942: लव स्टोरी’ के गाने ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ से लिया गया है. यह गाना अनिल कपूर और मनीषा कोइराला पर फिल्माया गया था. यह पहली बार होगा जब अनिल कपूर और सोनम कपूर साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे. फिल्म में सोनम कपूर की मां और अनिल कपूर की बीवी का रोल टीवी एक्ट्रेस मधु मालती निभाएंगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...