टेलीविजन कलाकार और मौडल करिश्मा तन्ना एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. करिश्मा तन्ना टेलीविजन शो ‘नागिन’ से घर-घर में काफी मशहूर हुई थीं. लेकिन इस बार वो गलत कारणों को लेकर चर्चा में हैं. करिश्मा पर मानस कात्याल नाम के एक इवेंट मैनेजर ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. इवेंट मैनेजर ने करिश्मा को नेटिस भेजा है और बताया है कि करिश्मा ने उनके साथ धोखाधड़ी ही नहीं की बल्कि उन्हें ब्लैकमेल किया है और धमकी भी दी है.

एक लीडिंग वेबसाइट के अनुसार बताया जा रहा है कि करिश्मा को हल्दवानी के एक वेडिंग रिसेप्शन में परफौर्म करना था लेकिन करिश्मा वहां नहीं पहुंची जिससे कंपनी को करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. मैनेजर का कहना है कि उन्होंने इस इवेंट के लिए करिश्मा को एडवांस पेमेंट किया था लेकिन करिश्मा अपनी टीम के साथ इस इवेंट में नहीं पहुंची.

रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि करिश्मा अपनी टीम के साथ दिल्ली आई थीं. यहां से वो पूरी टीम के साथ हल्दवानी के लिए रवाना भी हुई थीं. हल्दवानी के लिए रवाना हुए करिश्मा ने वहां पहुंचने से पहले ही आधे रास्ते में ड्राइवर से गाड़ी वापस लेने के लिए कहा. इसी के साथ उन्होंने ड्राइवर को धमकी देते हुए कहा कि अगर वो गाड़ी को वापस दिल्ली नहीं ले जाएंगे तो वह उनपर छेड़खानी का झूठा आरोप लगा देंगी और केस दर्ज करा देंगी. जिसके बाद उनका बचने मुश्किल हो जाएगा. इसी के साथ ही करिश्मा ने मानस पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप भी लगाया है.

लेकिन करिश्मा ने पूरे ही केस को एक अलग ही तरीके से पेश किया है. करिश्मा का कहना है कि उन्हें बताया गया इवेंट मुरादाबाद में है जबकि वहां पहुंचने के बाद उन्हें बताया गया है कि इवेंट हल्दवानी में है जो कि मुरादाबाद से काफी दूर है. करिश्मा ने बताया कि उन्होंने मानस को पहले ही बता दिया था कि उनकी पीठ में काफी दर्द है जिसके कारण वो ज्यादा ट्रेवल नहीं कर सकती हैं.

वहीं दूसरी तरफ एडवांस पेमेंट को लेकर करिश्मा तन्ना ने कहा कि वो एडवांस पेमेंट वापस नही करेंगी और करें भी तो भला क्यों? मानस ने उन्हें मानसिक तौर पर काफी प्रताड़ित किया है जिसकी भरपाई उन्हें करनी ही होगी.

बता दें कि सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरों से लाइमलाइट का रुख करने वाली करिश्मा ‘बिस बौस’ 8 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. ‘बिस बौस’ के दौरान वह एक्स ब्वायफ्रेंड उपेन पटेल से रिलेशनशिप में आईं और फिर ब्रेकअप को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...