पिछले साल शादी के बंधन में बंधी टीवी एक्‍ट्रेस आशका गरोड़िया एक बार फिर चर्चाओं में है और इस बार कारण है योग. पिछले दिनों अपने पति के साथ किसिंग के फोटो शेयर कर खबरों में रहने वाली आशका ने अब अपने पति के साथ सोशल मीडिया पर अपने एक योग के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं. योग का यह वीडियो आशका गरोड़िया ने अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है. रिएलिटी टीवी शो बिग बौस सीजन 6 का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस आशका गरोड़िया ने इस योग वीडियो में जबरदस्‍त बैलेंस दिखाया है.

वीडियो में आशका अपने पति के पैरों पर हवा में योग करती दिख रही हैं. इस वीडियो को देख कर कहा जा सकता है आशका और उनके पति ब्रैट काफी फिट हैं. बता दें कि आशका टीवी शो नागिन और नागिन-2 में अवंतिका माहेष्मति का किरदार निभा चुकीं हैं. इस वीडियो को 1 लाख से ज्‍यादा लोग इंस्‍टाग्राम पर देख चुके हैं. वीडियो में पति को टैग करते हुए आशका ने विश्‍वास, बैलेंस जैसे हैशटैग भी शेयर किए हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...