बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के घर एक नन्हा मेहमान आया है. अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने बेटे को जन्म दिया है. बता दें अर्जुन रामपाल 50 की उम्र में 4 बच्चो के पिता बन चुके है. अर्जुन और गैब्रिएला का एक बड़ा बेटा है. अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स गुरुवार 20 जुलाई को दूसरी बार पेरेंट्स बन गए हैं.
फिलहाल अर्जुन रामपाल और उनकी फैमिली घर में नन्हा मेहमान आने का जश्न मना रहे हैं. एक्टर ने खुद ट्विटर पर पोस्ट कर फैंस और फ्रेंड्स को ये गुड न्यूज शेयर की.
मिल रही है ढ़ेर सारी बधाइयां
अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स को बेटे के जन्म पर कई सारी गुड विशिज मिल रही है. फिल्मी जगत से कई स्टार ने शुभकमनाएं दी है. बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी समेत कई बॉलीवुड के दिग्गज सितारों ने कमेंट कर अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स को बेटे के जन्म की बधाई दी.
