बौलीवुड में हमेशा से मिथ रहा है कि शादी के बाद अभिनेत्रियों का कैरियर खत्म हो जाता है.बीच में कुछ समय के लिए करीना कपूर व विद्या बालन जैसी कुछ अभिनेत्रियो ने इस मिथ को तोड़ा था.मगर उसके बाद अनुश्का शर्मा से लेकर कई अभिनेत्रियों के अभिनय कैरियर पर शादी के बाद असर पड़ा है.और अब इस मिथ का ताजा तरीन शिकार अभिनेत्री व राजनेता राघव चड्ढा की पत्नी परिणीति चोपड़ा हैं.

35 वर्षीय परिणीति चोपड़ा का कैरियर काफी हिचकोले लेते हुए आगे बढ़ता रहा है.मैनचेस्टर बिजनेव स्कूल से बिजनेस, फायनेंस और इकोनाॅमिक्स में औनर्स की डिग्री हासिल करने के बाद जब परिणीति चोपड़ा वापस मुंबई पहुंची,तो 2009 में वह स्व.यश चोपड़ा व आदित्य चोपड़ा की फिल्म निर्माण कंपनी ‘‘यशराज फिल्मस’’ के साथ बतौर फिल्म प्रचारक जुड़ गयीं.मगर दो वर्ष के अंतराल में फिल्म प्रचारक से वह अभिनेत्री बन गयी.पता नही आदित्य चोपड़ा ने परिणीति चोपड़ा में क्या देखा कि ‘यशराज फिल्मस’’ ने 2011 में परिणीति चोपड़ा संग तीन फिल्मों का अग्रीमेंट कर उन्हे फिल्म ‘‘लेडीज वर्सेस रिक्की बहल’’ में रणवीर सिंह व अनुश्का शर्मा के संग हीरोइन बना दिया.फिल्म बहुत साधारण रही.इसके बाद यशराज फिल्मस की ही फिल्म ‘इशकजादे’ व ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में परिणीति चोपडा नजर आयीं,मगर इन फिल्मों ने बाक्स आफिस पर पानी तक नही मांगा.उसके बाद परिणीति चोपड़ा ने दूसरे निर्माताओं के साथ ‘हंसी तो फंसी’,‘दावत ए इष्क’,‘किल दिल’, ‘डोर’,‘ढिशुम’ जैसी असफल फिल्में की.उसके बाद यशराज फिल्मस की 2017 में आयी फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदू’ में आयुश्मान ख्ुाराना के साथ अभिनय करने साथ ही एक गीत ‘ माना कि हम यार नहीं..’ की कुछ पंक्तियां भी गायी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...