बौलीवुड में हमेशा से मिथ रहा है कि शादी के बाद अभिनेत्रियों का कैरियर खत्म हो जाता है.बीच में कुछ समय के लिए करीना कपूर व विद्या बालन जैसी कुछ अभिनेत्रियो ने इस मिथ को तोड़ा था.मगर उसके बाद अनुश्का शर्मा से लेकर कई अभिनेत्रियों के अभिनय कैरियर पर शादी के बाद असर पड़ा है.और अब इस मिथ का ताजा तरीन शिकार अभिनेत्री व राजनेता राघव चड्ढा की पत्नी परिणीति चोपड़ा हैं.

35 वर्षीय परिणीति चोपड़ा का कैरियर काफी हिचकोले लेते हुए आगे बढ़ता रहा है.मैनचेस्टर बिजनेव स्कूल से बिजनेस, फायनेंस और इकोनाॅमिक्स में औनर्स की डिग्री हासिल करने के बाद जब परिणीति चोपड़ा वापस मुंबई पहुंची,तो 2009 में वह स्व.यश चोपड़ा व आदित्य चोपड़ा की फिल्म निर्माण कंपनी ‘‘यशराज फिल्मस’’ के साथ बतौर फिल्म प्रचारक जुड़ गयीं.मगर दो वर्ष के अंतराल में फिल्म प्रचारक से वह अभिनेत्री बन गयी.पता नही आदित्य चोपड़ा ने परिणीति चोपड़ा में क्या देखा कि ‘यशराज फिल्मस’’ ने 2011 में परिणीति चोपड़ा संग तीन फिल्मों का अग्रीमेंट कर उन्हे फिल्म ‘‘लेडीज वर्सेस रिक्की बहल’’ में रणवीर सिंह व अनुश्का शर्मा के संग हीरोइन बना दिया.फिल्म बहुत साधारण रही.इसके बाद यशराज फिल्मस की ही फिल्म ‘इशकजादे’ व ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में परिणीति चोपडा नजर आयीं,मगर इन फिल्मों ने बाक्स आफिस पर पानी तक नही मांगा.उसके बाद परिणीति चोपड़ा ने दूसरे निर्माताओं के साथ ‘हंसी तो फंसी’,‘दावत ए इष्क’,‘किल दिल’, ‘डोर’,‘ढिशुम’ जैसी असफल फिल्में की.उसके बाद यशराज फिल्मस की 2017 में आयी फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदू’ में आयुश्मान ख्ुाराना के साथ अभिनय करने साथ ही एक गीत ‘ माना कि हम यार नहीं..’ की कुछ पंक्तियां भी गायी.

अफसोस इस फिल्म को भी सफलता नही मिली.लोगों ने उस वक्त परिणीति चोपड़ा की बतौर गायिका आवाज पसंद नहीं की थी.2017 से 2023 तक परिणीति चोपड़ा ने ‘केसरी’ सहित  करीबन दस फिल्में की,मगर ‘केसरी’ के अलावा किसी भी फिल्म को सफलता नही मिली.फिल्म ‘केसरी’ के गीत ‘तेरी मिट्टी’ के महिला वर्जन के गीत को भी परिणीति चोपड़ा ने अपनी आवाज में गाया था.लेकिन जब परिणीति को लगा कि अब उनका अभिनय कैरियर आगे नही बढ़ने वाला,तो उन्होने 24 सितंबर 2023 को ‘आप’ पार्टी के सांसद राघव चड्ढा संग विवाह कर लिया.

परिणीति चोपड़ा का अभिनय कैरियर कभी संवरा ही नहीं. इसके लिए वह स्वयं दोषी हैं.परिणीति चोपड़ा के पास सुंदरता के अलावा सफल अभिनेत्री बनने का कोई गुण नहीं है.उन्होंने जितनी भी फिल्में की,उनमें से किसी भी फिल्म में परिणीति चोपड़ा ने खुद को बेहतरीन अभिनेत्री साबित नहीं कर पायी. जबकि वह हमेशा ख्ुाद को प्रियंका चोपड़ा की बहन और स्टार बताती रहीं.दो साल तक बतौर फिल्म प्रचारक काम करने के बावजूद अभिनेत्री बनते ही पत्रकारों संग उनका व्यवहार बदल गया.इसका भी खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा.

राघव चड्ढा संग विवाह करने के बाद भी उनके पास अभिनय के आफर नही आ रहे थे.अब वह पुनः फिल्म प्रचारक भी नही बनना चाहती थीं.ऐसे में उन्हे याद आया कि वह फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदू’ में गाना गा चुकी हैं.और फिर उन्होने बतौर गायिका अपना कैरियर संवारने का फैसला कर लिया.खुद परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए ऐलान किया है कि अब वह संगीत जगत में अपना कैरियर बनाने जा रही हैं.परिणीति ने लंबा चैड़ा कैप्शन भी लिखा है. वह लिखती हैं कि ‘म्यूजिक हमेशा से मेरे लिए एक हैप्पी प्लेस रहा है. मैंने सालों से कई सारे म्यूजिशियन को स्टेज पर परफॉर्म करते हुए देखती आ रही हूं. वहीं अब मैं भी इस दुनिया का हिस्सा बनने जा रही हूं. मैं खुद को बहुत लकी मानती हूं. मैं अपने जीवन में एक नया चैप्टर शुरू करने को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं.‘अपनी इस नई यात्रा को लेकर परिणीति चोपड़ा अति उत्साहित हैं.

परिणीति चोपड़ा के कई प्रशंसक उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं.जबकि कास्ट्यूम डिजायनर मनीष मल्होत्रा ने भी परिणीति के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए ढेर सारी हार्ट वाली इमोजी बनाई है.

उधर परिणीति चोपड़ा ने अपने संगीत कैरियर को आगे ले जाने के लिए अरिजीत सिंह, सुनिधि चैहान, बादशाह, अमित त्रिवेदी सहित 25 से अधिक गायकों  का प्रतिनिधित्व करने वाली कंपनी टीएम वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड और टीएम टैलेंट मैनेजमेंट के साथ हाथ मिलाया है.

मगर बौलीवुड का एक तबका परिणीति चोपड़ा को सलाह दे रहा है कि वह सिंगल गाने बनाते हुए अपने गायकी के कैरियर को संवारने की कोशिश भले करें,क्योंकि इन दिनों संगीत जगत में जो हालात हैं,उसे देखते हुए कोई संगीतकार ,परिणीति चोपड़ा को फिल्म में पाश्र्वगायन कराएगा,ऐसा होता नजर तो नही आता..

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...