‘उड़ता पंजाब’ को लेकर चल रहे विवाद के बीच अब एक गुजराती फिल्म के लिए सेंसर बोर्ड ने 100 कट लगाने को कहा है. यह मामला गुजराती फिल्म ‘सलगतो सवाल अनामत’ से जुड़ा है. इसमें रिजर्वेशन के मुद्दे को उठाया गया है. इस फिल्म में पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को हीरो की तरह ट्रीट करने पर एतराज जताया गया है.

फिल्म निर्माता के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने इन्हें फिल्म के हर सीन से पटेल शब्द हटाने को कहा है. इतना ही नहीं पटेल आंदोलन की याद दिलाने वाले विषयों को हटाए जाने का भी आरोप लगाया गया है.

 

आपको याद होगा, हाल ही में फिल्म उड़ता पंजाब को लेकर सेंसर बोर्ड के नजरिये की खूब आलोचना हुई थी. फिल्म निर्माताओं को हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा था. हाईकोर्ट ने ए सर्टिफिकेट के साथ एक कट और तीन डिस्क्लेमर के साथ फिल्म उड़ता पंजाब को रिलीज की इजाजत दी है.

बोर्ड ने फिल्म-मेकर्स के इमोशनल सब्जेक्ट चुनने के इरादों पर सवाल उठाया है और साथ ही पटेल आरक्षण आंदोलन के लीडर हार्दिक पटेल को फिल्म में हीरो की तरह ट्रीट किए जाने पर एतराज जताया है. जिसके चलते सेंसर बोर्ड ने ईस फिल्म में 100 कट लगाने को कहा है.

सेंसर बोर्ड ने फिल्म के हर सीन से पाटीदार या पटेल शब्द हटाएं जाने को कहा ओर पटेल आंदोलन की याद दिलाने वाले कंटेंट को हटाने को कहा तो बीआर अंबेडकर का रिफरेंस भी हटाने को कहा है.

गौरतलब है की सामान्य बजट से बनने वाली यह फिल्म 17 जुन के दिन रीलिज होने वाली थी जिस दिन विवादास्पद उड़ता पंजाब फिल्म रीलिज होने वाली है. इस फिल्म के डायरेक्टर का कहना है की यह तो फ्रिडम ऑफ एक्सप्रेशन ओर क्रिएटीविटी पर पाबंदी लगाने की कोशिश है. सेंसर बोर्ड ने अब यह निर्देश दिया है जिसके चलते हमें अब फिल्म को रीलिज करने मे देरी करनी पडेगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...