बॉलीवुड में सफलता की राह इतनी आसान नहीं होती है, जितनी लोग समझते हैं. कई असफल फिल्मों के निर्देशक, टोनी डिसूजा के संग जब इमरान हाशमी ने क्रिकेटर मो.अजहरुद्दीन की बायोपिक फिल्म ‘‘अजहर’’ की, तो वह टोनी डिसूजा से इस कदर प्रभावित हुए कि उन्होने ‘अजहर’ के प्रदर्शन से पहले ही ऐलान कर दिया कि वह अब बतौर निर्माता अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ‘‘इमरान हाशमी फिल्म्स’’ की शुरूआत कर रहे हैं. उस वक्त इमरान हाशमी ने कहा था कि उनकी कंपनी के तहत बनने वाली पहली फिल्म में वह अभिनय भी करेंगे, जबकि निर्देशक होंगे टोनी डिसूजा. उसके बाद हवा में उड़ते हुए टोनी डिसूजा ने भी बड़ी-बड़ी डींगे हांकी थी. टोनी डिसूजा ने दावा किया था कि फिल्म की पटकथा तैयार है, पर वह इसके कथानक को लेकर कुछ भी नहीं बताएंगे. उस वक्त इमरान हाशमी और टोनी डिसूजा ने दावा किया था कि वह जून 2016 में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.
