6 जनवरी को रितिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ प्रदर्शित होगी, जिसका निर्माण उनके पिता राकेश रोशन व निर्देशन संजय गुप्ता ने किया है. इस फिल्म में रितिक रोशन ने एक अंधे युवक का किरदार निभाया है, जो कि एक आम इंसान की ही तरह नृत्य करता है, गीत गाता है और मारा मारी भी करता है. इस फिल्म के प्रदर्शन की तारीख नजदीक आने के साथ साथ इस फिल्म व रितिक से जुड़ी कुछ बातें धीरे धीरे सामने आने लगी हैं.

सूत्रों का दावा है कि फिल्म ‘काबिल’ की शूटिंग शुरू होने से चार दिन पहले रितिक रोशन अचानक गायब हो गए थे और पूरे चार दिन तक वह हर किसी से दूर थे. सूत्रों का दावा है कि रितिक रोशन अपनी फिल्म के कठिन किरदारों की तैयारी के लिए हर फिल्म से पहले कुछ दिन गायब हो जाते हैं. इस बार ‘काबिल’ की शूटिंग शुरू करने से पहले अपने आपको अंधे युवक के किरदार में ढालने के लिए रितिक रोशन खुद को चार दिन तक मुंबई के एक पांच सितारा होटल के कमरे में बंद कर लिया था. इन चार दिनों में वह किसी से नहीं मिले. उन्होंने अपना मोबाइल फोन भी बंद करके रखा हुआ था.

सूत्र दावा कर रहे हैं कि इन चार दिनों में उस होटल के बंद कमरे में रितिक रोशन केवल अपने किरदार की तैयारी करते रहे. वह होटल के कमरे में एक अंधे युवक की तरह आंखे बंद करके चलने, नृत्य करने आदि की तैयारी कर अपने अंदर इस किरदार को घोलते रहे. जब उन्हें यकीन हो गया कि उन्होंने इस किरदार को पूरी तरह से आत्मसात कर लिया है, तभी वह होटल के कमरे से बाहर निकले थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...