Shraddha Kapoor: मेकिंग सोशल मीडिया सोशियली रिस्पौंसिबल श्रद्धा कपूर को कौन नहीं जानता. साल 2014 में शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर इंटरनैट पर सर्च की जाने वाली 6 नंबर की सैलिब्रेटी रही हैं लेकिन 2014 से 2023 की तुलना की जाए तो बिरले ही कोई श्रद्धा को इंटरनैट पर सर्च करता होगा. श्रद्धा एक समय अपने क्यूट फेस के चलते काफी चर्चा में थीं.

कुछ सालों में श्रद्धा की फिल्म इंडस्ट्री में मौजूदगी और बौक्सऔफिस पर उन की मौजूदगी का ग्राफ लगातार गिरता रहा है. उन के अभिनय कैरियर की शुरुआत 2010 में आई ‘तीन पत्ती’ से हुई थी. उस के बाद एकआध अच्छी फिल्मों के अलावा उन के पास ऐसी खास एचीवमैंट नहीं रही.

श्रद्धा की शुरुआत

बौलीवुड के विलेन कहे जाने वाले ऐक्टर शक्ति कपूर और शिवांगी कोल्हापुरी के घर 3 मार्च, 1987 को चुलबुली श्रद्धा कपूर का जन्म हुआ. वे लता मंगेशकर और आशा भोंसले की भतीजी हैं. इस साल श्रद्धा कपूर 37वां जन्मदिन सैलिब्रेट करने जा रही हैं.

बोस्टन यूनिवर्सिटी से साइकोलौजी की पढ़ाई बीच में छोड़ कर ऐक्ंिटग में कैरियर को चुनने वाली श्रद्धा, इंग्लिश और हिंदी के अलावा रशियन व ब्रिटिश एक्सैंट भी बढि़या बोल लेती हैं.

फिल्मी सफर

फिल्मी परिवार से आने वाली श्रद्धा को इस का फायदा मिला. उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ डैब्यू किया. 16 साल की उम्र में फिल्म ‘लकी नो टाइम फौर लव’ औफर को ठुकरा देने के बाद श्रद्धा कपूर ने साल 2010 में ‘तीन पत्ती’ से डैब्यू किया. अपनी पहली फिल्म में उन्होंने बौलीवुड के दिग्गज अमिताभ बच्चन और आर माधवन जैसे कलाकारों के साथ काम किया, लेकिन यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. इस फिल्म के लिए इन्हें फिल्मफेयर का बैस्ट डैब्यू फीमेल अवार्ड के लिए नौमिनेट जरूर किया गया.

2011 में उन्होंने ‘लव का दि ऐंड’ की. जो बुरी तरह फ्लौप रही. उस के बाद उन्होंने ‘आशिकी 2’ की, यहां उन्हें कुछ तारीफें बटोरने का मौका मिला. बौक्सऔफिस पर इस का कलैक्शन अच्छा रहा पर उन की ऐक्ंिटग सामान्य रही. ‘आशिकी’ के नोस्टाल्जिया और फिल्म के गाने चलने की वजह से यह फिल्म हिट हुई.

श्रद्धा कपूर ‘हैदर’, ‘साहो’, ‘एक विलेन’, ‘छिछोरे’ और ‘बागी’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इन की सब से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘स्त्री’ (2018). ‘साहो’ (2019), ‘छिछोरे’ (2019) और ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ रही हैं. लेकिन ऐसी कोई भी फिल्म उन की ऐक्ंिटग का लोहा मनवाने में कामयाब रही हो, नहीं कहा जा सकता. ये सारी फिल्में हीरो के इर्दगिर्द रहीं. जो फिल्म उन्होंने अपने दम पर की, ‘हसीना पार्कर’, वह बुरी तरह फ्लौप हो गई.

बौलीवुड में जहां टौप हीरोइनें 15 से 20 करोड़ रुपए लेती हैं वहीं श्रद्धा एक फिल्म के लिए केवल 5-6 करोड़ रुपए ही लेती हैं, जो कि उन के गिरते ग्राफ को बताता है. बौलीवुड इंडस्ट्री में एक दशक से ज्यादा का समय बिता चुकीं श्रद्धा के पास अभी भी कुछ गिनेचुने प्रोजैक्ट्स हैं जिन की बदौलत वे बौलीवुड में अपनी मौजूदगी दर्ज करा पाती हैं.

श्रद्धा कपूर पिछली बार फिल्म ‘तू ?ाठी मैं मक्कार’ में नजर आई थीं, जिस में उन की जोड़ी पहली बार रणबीर कपूर के साथ दिखी. जो कि वन टाइम मूवी रही. यहां भी एवरेज ऐक्ंिटग के चलते यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. इस फिल्म ने जो बिजनैस किया वह डायरैक्टर लव रंजन के प्रति यूथ का रु?ान है. इस के अलावा इस फिल्म में बौलीवुड के चार्मिंग और टैलेंटेड ऐक्टर रणबीर कपूर थे.

हालांकि, साल 2015 में श्रद्धा कपूर ‘फोर्ब्स इंडिया सैलिब्रेटी 100’ की लिस्ट में भी शामिल रहीं जिस में उन का नंबर 57वां रहा. इस के अलावा वे ‘फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया’ की लिस्ट में भी शामिल रहीं. इस के बावजूद वे अपने कैरियर में कोई खास मुकाम हासिल नहीं कर पाईं.

अफेयर या अफवाह

श्रद्घा का नाम कई बौलीवुड स्टार्स के साथ जोड़ा गया. ‘आशिकी’ के दौरान उन के कोस्टार आदित्य राय कपूर के साथ लिंकअप की खबरें रहीं. तो कुछ समय बाद सैलिब्रिटी फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा के साथ भी उन का नाम जोड़ा गया.

अक्तूबर 2023 में ऐसी अफवाहें थीं कि श्रद्धा ‘तू ?ाठी मैं मक्कार’ के लेखक राहुल मोदी को डेट कर रही हैं पर वे किसी सीरियस रिलेशनशिप में हैं, ऐसा उन्होंने किसी भी माध्यम से जाहिर नहीं किया है.

सोशल मीडिया पर हैं ऐक्टिव

श्रद्धा की ऐक्ंिटग चाहे जैसी भी हो पर इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि सोशल मीडिया पर उन के फैंस की लिस्ट लंबी है और वे बहुत पौपुलर भी हैं. इंस्टाग्राम पर उन के फौलोअर्स की संख्या 86.9 मिलियन है, तो ट्विटर पर 14.9 मिलियन. सोशल मीडिया पर श्रद्धा को मीम क्वीन कहा जाता है. उन के पोस्ट इतने इंटे्रस्ंिटग होते हैं कि कुछ ही देर में वायरल हो जाते हैं. वे कमैंटबौक्स में लोगों को जवाब भी देती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...