इस वक्त पूरा बौलीवुड ‘कोविड 19’ के शिकंजे में हैं. ‘कोविड-19’संक्रमण के चलते अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म‘राम सेतु’, धर्मा प्रोडक्शंस की ‘मिस्टर लेले’ से लेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ सहित कई फिल्मों तथा टीवी सीरियलों की शूटिंग रूक गयी हैं.
जबकि महाराष्ट् में सिनेमाघर बंद किए जाने के बाद ‘‘सूर्यवंशी’’ जैसी फिल्मों का प्रदर्शन अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया जा चुका है. कैटरीना कैफ ,अक्षय कुमार, विक्की कौशल,भूमि पेडनेकर,सीमा पहवा, गोविंदा, ऋत्विक भौमिक, रूपाली गांगुली, आदित्य नारायण और अभिजीत सावंत सहित करीबन 50 फिल्मी व टीवी सितारें और करीबन 60 वर्कर ‘कोविड-19’से से संक्रमित होने के चलते कई फिल्मों व सीरियलों की शूटिंग भी बंद होने की स्थिति आ गयी है. इतना ही नही 30 मार्च को रियालिटी टीवी सीरियल ‘‘डांस दीवाने’’ के युनिट के 18 सदस्य कोरोना से संक्रमित पाये गए थे,जिसके बाद निर्माताओं को एक हफ्ते के लिए इसकी शूटिंग रोकनी पड़ी.