रेटिंग: डेढ़ स्टार

निर्माताः ईरोज नाउ इंटरनेशनल

निर्देशकः प्रभु सोलोमन

कलाकारः राणा डग्गूबती, पुलकित सम्राट, जोया हुसेन, श्रिया पिलगांवकर और अनंत महादेवन

अवधिः दो घंटे 41 मिनट

ओटीटी प्लेटफार्मः ईरोज नाउ और जी सिनेमा

‘‘विकास के नाम पर जंगलों को समूल नष्ट करना कितना जायज है.’’ तथा जलवायु परिवर्तन के अहम सवाल पर प्रभु सोलोमन फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’’ लेकर आए हैं. जो कि ‘जी सिनेमा’ और ‘ईरोज नाउ’ पर 18 सितंबर से स्ट्रीम हो रही है.

केरल में फिल्मायी गयी इस फिल्म को छत्तीसगढ़ की कहानी बताया गया है. वैसे यह फिल्म भारत के वन मैन के रूप में जाने जाते जादव पायेंग के जीवन से प्रेरित कहानी है, जादव पायेंग ने माजुली में हजारों पेड़ लगाने और एक संपूर्ण आरक्षित वन बनाने का मिशन अपने ऊपर ले लिया था.

बेहतरीन फोटोग्राफी के बावजूद लेखक व निर्देशक प्रभू सोलोमन की अपनी कमियों के चलते पूरी फिल्म का बंटाधार हो गया. फिल्म वन संरक्षण व हाथियों के संरक्षण का संदेश देने मे बुरी तरह से विफल रहती है.

कहानीः

फिल्म की शुरूआत में कैमरा ऊपर से जंगल के कुछ लुभावने दृश्यों, पेड़ों की छतरियों, खूबसूरत जानवरों, समृद्ध हरे पेड़ों और जानवरों की आवाज के साथ शुरू होती है.पर कहानी का केंद्र वनदेव (राणा दग्गुबाती) भारत के वन पुरुष हैं, जिन्हें राष्ट्रपति अब्दुल कलाम आजाद द्वारा वनों के उत्थान कार्य के लिए सम्मानित किया गया है. वह जंगल में पशु पक्षियों खासकर हाथियों के बीच ही रहते हैं.वनदेव बार बार याद दिलाते हैं कि उन्होेने इस जंगल में एक लाख पेड़ लगाए हैं. उनके दादाजी अर्जुन सिंह ने अपनी जमीन सरकार को रखरखाव और संरक्षण के लिए दान कर दी थी। इसलिए जब पर्यावरण मंत्री जगन्नाथ सेवक (अनंत महादेवन) उस सुरक्षित वनक्षेत्र के पांच सौ एकड़ में ‘डीआरएल टाउनशिप बनाने का फैसला करते हैं. पर्यावरण मंत्री अपने शहरी ग्राहकों को आवासीय टावरों, एम्फीथिएटर, व्यायामशालाओं, शॉपिंग मॉल और स्विमिंग पूल के साथ देना चाहते हैं. तो वनदेव इसके विरोध में खड़े हो जाते हैं.एक वन अधिकारी (विश्वजीत प्रधान) वनदेव कोे प्रस्तावित टाउनशिप के खिलाफ कानूनी मामला बनाने में मदद करता है.मगर मंत्री उसका तबदला कर भ्रष्ट वन अधिाकरी की नियुक्ति कर देते हैं. उधर मंत्री के कहने पर ठेकेदार शंकर (पुलकित सम्राट) नामक कुमकी (प्रशिक्षित) हाथी के महावत की सेवा लेता है.शंकर का हाथी छोटू जंगल के सभी हाथियों को भगाकर जंगल के चारों तरफ सात मीटर उंची दीवार उठाने में मदद करता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...