फिल्म ‘‘परमाणुः ए स्टोरी आफ पोखरण’’को लेकर काफी विवाद हुआ. इस फिल्म का निर्माण जौन अब्राहम की कंपनी ‘‘जे ए इंटरटेनमेंट’’ के साथ ही प्रेरणा अरोड़ा व अर्जुन एन कपूर की कंपनी ‘क्रियाज इंटरटेनमेंट’’ कर रही थी. पर ऐन्ड वक्त पर प्रेरणा अरोड़ा की तरफ से कुछ ऐसी हरकते हुई कि जौन अब्राहम ने फिल्म ‘‘परमाणुः ए स्टोरी आफ पोखरण’’ से ‘‘क्रियाज इंटरटेनमेंट’’ को अलग करने का फैसला लिया. परिणामतः विवाद बढ़ा इस विवाद के चलते फिल्म के प्रदर्शन की तारीखें भी बदली. फिल्म को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए जौन अब्राहम को मुंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा. अंततः अदालत ने प्रेरणा अरोड़ा व अर्जुन एन कपूर की कंपनी ‘‘क्रियाज इंटरटेनमेंट’’के साथ ही प्रेरणा अरोड़ा की मां को भी दोषी करार देते हुए उन्हें फिल्म ‘‘परमाणु: ए स्टोरी आफ पोखरण’’से अलग कर दिया. अब जौन अब्राहम अपनी फिल्म को 25 मई को प्रदर्शित करने जा रहे हैं.

प्रेरणा अरोड़ा की कंपनी के साथ विवाद के बाद से जौन अब्राहम ने मीडिया से दूरी बना रखी थी. अब तक उन्होंने इस मसले पर यानी कि प्रेरणा अरोड़ा के साथ जो कुछ विवाद हुआ, उसको लेकर कोई बात किसी से नहीं की. मगर पहली बार जौन अब्राहम ने ‘‘गृहशोभा’’ के संग एक्सक्लूसिव बात करते हुए इस मुद्दे पर खुल कर बात की.

‘‘क्रियाज इंटरटेनमेंट’’ के साथ विवाद की चर्चा करने पर जौन अब्राहम ने कहा- ‘‘हमें काफी तकलीफ हुई. पर जब हम गलत भागीदार चुनेंगे, तो यही होगा. वैसे प्रेरणा के साथ हाथ मिलाने से पहले मैंने अपनी तरफ से बहुत कुछ पता लगाने की कोशिश की थी. पर सब गलत हो गया. प्रेरणा अरोड़ा की कंपनी ने सही समय पर पैसा नही दिया. खैर, पैसा तो उन्होंने अभी भी नहीं दिया है. लेकिन हमने फिल्म बनाते समय कोई समझौता नहीं किया. मगर प्रेरणा अरोड़ा व उनकी कंपनी ‘क्रियाज इंटरटेनेमंट’ के संग लड़ाई में मेरा किसी ने साथ नहीं दिया. मैंने किसी से अपेक्षा भी नहीं की थी. पर मेरी लड़ाई से अब कईयों के लिए रास्ते साफ हो गए. क्योंकि मैं सच के लिए खड़ा हुआ. मैं हमेशा ईमानदारी में यकीन करता हूं.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...