वेब सीरीज ‘मेड इन हेवेन’ में काम कर चुकी अभिनेत्री यानिया भारद्वाज ने हाल ही में थ्रिलर फिल्म छोरी में एक चुड़ैल सुनैनी की भूमिका निभाकर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. हालाँकि इस अवस्था में आधिकतर न्यू कमर रॉमकॉम फिल्मों में काम करना पसंद करते है, ऐसे में यानिया ने अन्कन्वेन्शनल रास्ता चुना है, जिस पर उनके लिए चलना आसान नहीं था, पर यानिया को इस भूमिका से काफी प्रसंशा मिली है. उनके इस फ़िल्मी कैरियर में उनकी मां सुषमा शर्मा और पिता निरंजन शर्मा का बहुत सहयोग रहा है. उन्होंने हमेशा बेटी का साथ दिया है. स्वभाव से विनम्र और हंसमुख यानिया ने गृहशोभा के किये ख़ास बात की पेश है अंश.

सवाल- आभिनय में आने की इच्छा कैसे पैदा हुई?

जवाब – परिवार में दूर-दूर तक कोई भी फ़िल्मी दुनिया से नहीं है. सभी इंजीनियर और साइंस के क्षेत्र से है. मुझे अभिनय का शौक वर्ल्ड सिनेमा देखकर आया और इसके बाद मैंने थिएटर में अभिनय करना शुरू कर दिया था. इसके बाद धीरे-धीरे फिल्मों में काम मिल रहा है. मुझे टीवी देखना पसंद है, पर काम करने की इच्छा अभी नहीं है. मुझे हमेशा अलग और चुनौतीपूर्ण काम करने में मजा आता है.

सवाल –छोरी जैसी फिल्मों में काम करने की खास वजह क्या रही?

जवाब - ये चरित्र बहुत चुनौतीपूर्ण थी, क्योंकि इसमें प्रोस्थेटिक का प्रयोग हुआ है, लेकिन इसमें चुड़ैल की भी एक इमोशन और मेंटल स्टेटस बहुत मजबूत है, जिसे दिखाने की कोशिश की गयी है. यही इस चरित्र की खास विशेषता थी और कलाकार के रुपमे मुझे कर लेना चाहिए. इसके अलावा वेब सीरीज मेड इन हेवेन से ये चरित्र एकदम अपोजिट था और इसे करने पर दर्शकों को लगेगा कि मैंने कुछ अलग काम किया है. इस काम का मिलना भी आसान नहीं था. मुझे तीन ऑडिशन देने पड़े.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...