अभिनेता फैसल खान एक अभिनेता और डांसर है, उन्हें बचपन से डांस का शौक है. उन्होंने रियलिटी शो डांस इंडिया डांस लिटल मास्टर 2 के विजेता रहे. उन्होंने 13 वर्ष की उम्र में डांस रियलिटी शो में भाग लिया और इसके विजेता बनने पर 10 लाख रुपये मिले. इसके अलावा उन्होंने “डांस के सुपरकिड्स“, “इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज़“, “डीआईडी ​​डांस का टशन” आदि कई डांस रियलिटी शो में भाग लिया. फैजल ने टीवी डेब्यू 2013 में ऐतिहासिक टीवी धारावाहिक “भारत के वीर पुत्र महाराणा प्रताप’ में बाल महाराणा प्रताप की भूमिका निभाई, इसके अलावा फैजल ने भारतीय ऐतिहासिक टीवी शो “चंद्रगुप्त मौर्य” में युवा चंद्रगुप्त मौर्य की मुख्य भूमिका निभाई.प्रसिद्ध शो C.I.D.के भी कुछ एपिसोड में फैजल ने काम किया है. उन्होंने हिपहॉप डांस फॉर्म सीखा है और आज भी उन्हें डांस करना बेहद पसंद है.

स्वभाव से हंसमुख फैजल के पिता मुंबई में ऑटोरिक्शा चलाते है और उनकी माँ गृहिणी है. फैजल को यहाँ तक पहुँचने में वह अपने माता- पिता का श्रेय मानते है, जिन्होंने उन्हें पढाई पर अधिक ध्यान न देकर डांस के लिए प्रेरित किया. सोनी सब पर उनकी फिक्शन शो ‘गरुड़’ आने वाली है, वे बहुत खुश है, क्योंकि कोविड के बाद एक अच्छी शो में काम मिला है. इसमें उनकी भूमिका गरुड़ की है, बात करना रोचक रहा, पेश है कुछ अंश

सवाल – कोरोना के बाद अभी शूटिंग पर कितनी सावधानी रख रहे है?

जवाल – कोरोना के बाद हम सभी हायजिन और साफ़-सफाई पर अधिक ध्यान देने लगे है. अभी कोई छींकता है या थूकते है,तो डर लगने लगता है. पहले लोग हमेशा ही छींकते थे, पर मुझे कुछ नहीं लगता था. सब्जी वाला अगर थूक से नोट गिनकर दें तो उससे सब्जी मैं नहीं लेता. हांलांकि पहले से ही ये जागरूकता लोगों में आनी चाहिए थी, पर अब काफी लोग समझने लगे है. शूट भी बहुत सावधानी के साथ किया जाता है और मुझसे तो लोग 6 फीट की दूरी पर ही रहते है, इसलिए मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. इस बदलाव से मुझे बहुत ख़ुशी हुई है, सभी जगहों पर सेनिटाईजर और मास्क के साथ जाना पड़ता है. ये एक आदत बन चुकी है और ये अच्छी भी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...