भारत इस साल 75 वें स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है, आजादी के 7 दशक बाद भी क्या देश के नागरिकों को कुछ कहने की आजादी है या नहीं ? वे मानते है कि आज़ादी के इतने साल बाद भी हम पूरी तरह विकसित और आज़ाद नहीं है, इसकी वजह हमारी माइंडसेट है,जिसे पढ़े-लिखे लोग भी नहीं बदल पाते, इसे बदलना बहुत जरुरी है, आइये जाने क्या कहना चाहते है सेलेब्स ?

अली गोनी

aly-goni

अभिनेता अली गोनी कहते है कि देश की आज़ादी बिना किसी से पूछे अपने हिसाब से चल रही है. मेरा मनपसंद फ्रीडम फाइटर भगत सिंह है, उन्होंने देश के आज़ादी की खातिर बहुत कम उम्र में खुद को बलिदान दिया है, जिसे हमें हमेशा याद रखने की जरुरत है. फिल्म ‘वीर ज़ारा’ का गाना ‘ऐसा देश है मेरा....’मेरा पसंदीदा देशभक्ति सॉंग है.

मृणाल जैन

mrinal

बंदिनी फेम अभिनेता मृणाल जैनका कहना है कि आजादी मेरे लिए एक भारतीय होना है. इसमें मुझे किसी को ये नहीं पूछना चाहिए कि मैं मारवाड़ी, पंजाबी, मराठी या मद्रासी हूँ. मेरा पसंदीदा फ्रीडम फाइटर महात्मा गाँधी और भगत सिंह है. उन्होंने देश के लिए खुद को कुर्बान किया है और उनकी इस बलिदान को देश के हर नागरिक को याद रखना है. मेरा मनपसंद देशभक्त गीत फिल्म ‘कर्मा’ का गीत ‘मेरा कर्मा तू....’ है.

कुलविंदर बक्शीश

kulwin

अभिनेता कुलदीप बख्शीश कहते है कि आज़ादी का ये पर्व उन सभी लोगों की मुझे याद दिलाता है, जिन्होंने इसे पाने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया है. मैं ऐसे फ्रीडम फाइटर को सैल्यूट करता हूँ. आज़ादी मेरे लिए अपने हिसाब से देश में बिना किसी डर के रहना और स्वतंत्र रूप से श्वास लेना है. ये सभी के लिए लागू होना चाहिए. मेरा पसंदीदा फ्रीडम फाइटर सुभाषचंद्र बोस है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...