ब्यूटी आउटर नहीं होती, अंदर से आती है, जो रंग रूप नहीं, बल्कि स्वभाव, बातचीत का तरीका, जो सबका दिल जीत सके, काइंड हार्टेड हो, सबको सम्मान दे सकें आदि जरुरी है, कहती है 18 वर्ष की सुंदरी स्वीज़ल मारिया फुर्टार्डो ने साउथ अमेरिका के पेरू में हुए मिस टीन यूनिवर्सल 2023 ‘मिस टीन इंटरनेशनल प्रिंसेस’ का ख़िताब जीतकर इंडिया को गर्वान्वित किया है.

इसमें 14 देशों की सुंदरियों ने भाग लिया था, जिसमे जीत हासिल करना आसान नहीं था. इसके अलावा उन्होंने ‘मिस टीन यूनिवर्सल’ और ‘बेस्ट कॉस्टयूम अवार्ड’ के टाइटल को भी जीता है. स्वीज़ल को डांस, पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट पसंद करती है. उसे फैशन मेनिया है और हर तरह के नए सुंदर कपड़ों को पहनना पसंद करती है. वह फूडी है, उसे दाल, चावल और फिश फ्राई पसंद है, लेकिन मुंबई की पांव भाजी उसे बहुत पसंद है.

अपने अनुभव को शेयर करती हुई स्वीज़ल कहती है कि मैं इस कॉम्पिटिशन के लिए पेरू गयी थी, वहां मैं कोलंबिया की एक प्रतियोगी से मिली, जहाँ उन्होंने कोलंबिया की कल्चर के बारें में बात की. वहां से लाई कॉफ़ी बीन्स का सेवन किया, ये मेरे लिए बहुत ही सुंदर अवसर था, जहाँ मुझे अलग-अलग देशों से आये सभी से मिलने और उनके खान-पान रहन-सहन के बारें में जानकारी मिली, जिसे मैंने एन्जॉय किया है.

खूबसूरत और हंसमुख स्वीज़ल कर्नाटक के बेंगलुरु की रहने वाली है. ब्यूटी पीजेंट की दुनिया में आने से पहले उन्होंने फैशन इंडस्ट्री में कदम रखा और वर्ष 2021 में बेंगलुरु में हुए इग्नाइट इंडिया मेराकी फैशन कम्पटीशन की विनर बनी. वहां उन्हें रियल खूबसूरती के लिए फ्रेश फेस ऑफ़ इग्नाइट इंडिया 2021 का ख़िताब मिला. इसके बाद दिल्ली में हुए स्टार एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन में भाग लिया, जहाँ वह मिस सुपर मॉडल इंडिया की सेकेण्ड रनर अप चुनी गई.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...