फिल्म ‘रंगदे बसंती’ और ‘कमीने’ सेहिंदीफिल्मों में अभिनय करने वाले अभिनेता चन्दन रॉय सान्याल (Chandan Roy Sanyal) ने हिंदी फिल्मों के अलावा बांग्ला फिल्मों में भी बहुत काम किया है. अभी उनकी वेब सीरीज ढीठ पतंगे रिलीज हो चुकी है, जिसे सभी पसंद कर रहे है. मुंबई में अपने घर में इन दिनों लॉकडाउन को वे अकेले एन्जॉय कर रहे है. वे इन दिनों घर पर साफसफाई से लेकर सारा काम और अपने पसंदीदा खाना बना रहे है. यूं तो उन्होंने कभी खाना नहीं बनाया, पर लॉकडाउन ने उन्हें इस ओर रूचि बढ़ाई है. यूट्यूब के ज़रिये उन्होंने डोसा बनाया और बात की. पेश है खास अंश.

सवाल- अभिनय में आने की प्रेरणा कहा से मिली ?

मैं करोलबाग केमध्यम वर्गीयबंगालीपरिवार से हूँ. जहाँ सिनेमा केवल देखा जाता था. कभी-कभी मेरे एकमामा मुझे फिल्म देखने ले जाया करते थे.फिल्में देखना पसंद था.वही से शौक पैदा हुआ. कभी अभिनय के बारें में सोचा नहीं था.कॉलेज जाने के बाद ड्रामा सोसाइटी में ज्वाइन किया और नाटकों में काम करने का अवसर जब-जब मिला, करता गया. कब ये शौक पैशन में बदल गया पता नहीं चला. एक जूनून हो गया, उसी में रच बस गया. 17 साल की उम्र में मैंनेथिएटर में अभिनय करना शुरू कर दिया था.

ये भी पढ़ें- #lockdown: फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों की Help करने आगे आए दबंग खान, पढ़ें पूरी खबर

सवाल- परिवार की प्रतिक्रिया कैसी रही?

परिवार वाले गुस्सा हो गये. रिश्तेदारों ने माता-पिता से कहा कि पूरी जिंदगी फटी जींस, कोल्हापुरी चप्पल और झोला लटकाकर मैं घूमूँगा.उन्हें भी ख़राब लग रहा था. मेरे साथ उनकी कहासुनी हुई और मैं घर छोड़कर आ गया. कॉलेज के दौरान ट्यूशन कर मैंने कुछ पैसे इकट्ठा किये थे. उस सात हज़ार रुपये लेकर मैं मुंबई साल 2003-04 में आ गया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...