सीरियल 'ये रिश्ता' में जहां 'कार्तिक-नायरा' के बीच 'कायरव' की कस्टडी का ड्रामा फैंस को एंटरटेन कर रहा है तो वहीं 'वेदिका' का 'कार्तिक' के साथ रखना फैंस को गुस्सा दिला रहा है. हाल ही में हमने आपको बताया था कि जल्द ही 'वेदिका' की एक्जिट होने वाली है, जिसके चलते शो में काफी सारा ड्रामा देखने को मिलेगा. लेकिन इससे पहले 'कार्तिक' 'नायरा' से माफी मांगने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या है 'कार्तिक' के माफी मांगने का कारण...

'नायरा' की बेइज्जती पर कार्तिक होगा ये रिएक्शन

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कैसे 'कार्तिक' की वकील 'दामिनी' मिश्रा कोर्ट में सबके सामने 'नायरा' की बेइज्जती करेगी. वो 'नायरा' के कैरेक्टर पर सवाल उठाएंगी और कहेगी कि वो एक अच्छी मां नहीं है. जिसके बाद 'कार्तिक' खुद को रोक नहीं पाएंगे और सबके सामने अपनी ही वकील को खरी खोटी सुनाएगा. इसके बाद 'कार्तिक', जज से माफी मांगेगा और अपनी बात कहने की परमिशन मांगेगा.

ये भी पढ़ें- अबोर्शन कराने वाली थी ‘नायरा’, सामने आया ‘वेदिका’ का काला अतीत

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...