Lakme Fashion Week 2024: लक्मे फैशन वीक एफडीसीआई की समर कलेक्शन में इस बार घरेलू सूत से बने कपड़ों की खूबसूरती दिखी, लेकिन इस बार का फैशन शो कुछ हद तक फीकी रही. शो की शुरुआत यावी ब्रांड की यादवी अग्रवाल, तिल की अंकुर वर्मा और इंका की अमित हंसराज ने किया. इसमे ब्यूटी और स्टाइल को अमित हंसराज ने रैम्प पर उतारा, जिसमे उनके फ्री फ्लोइंग कलर फुल आरामदायक कपड़े, देखने लायक थे. इस दिन सभी ने टिकाऊँ और स्लो फैशन को फॉलो करते हुए कपड़े रैम्प पर उतारें.

पर्यावरण पर ध्यान

डिजाइनर अमित हंसराज की शो स्टॉपर अभिनेत्री दिया मिर्जा रही, जो पर्यावरण के बारें में लोगों को जागरूक करने के लिए काफी काम करती है. वह कहती है कि हमारे देश में ही नहीं पूरे विश्व में पर्यावरण पर लोग कम ध्यान देते है, मुझे याद आता है कि मेरी दादी, नानी की साड़ियाँ आज भी मैँ पहन सकती हूँ, उन दिनों परंपरा के अनुसार इन चीजों को देने का रिवाज था, जिसे नई जेनरेशन खुशी – खुशी स्वीकार करती थी. मेरा सभी से अनुरोध है कि किसी भी प्राकृतिक चीजों को नष्ट न करें, उसका कम से कम उपयोग करें.

विश्व की चाय संस्कृति और चोला लेबल के साथ डिजाइनर सोहाया मिश्रा ने इन्क्लूसिव, सशक्तिकरण और प्रामाणिकता को दिखाते हुए अपने पोशाक रैम्प पर उतारे. हेरिटेज वस्त्रों के उपयोग ने शो को एक अद्भुत रूप दिया. जो आधुनिकता के साथ – साथ आरामदायक भी दिखे. गर्मी के महीने को ध्यान मे रखते हुए हल्के रंगों का प्रयोग अधिक किया गया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...