Manushi Chhillar : मिस वर्ल्ड और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर की मेडिकल फील्ड से फिल्मों तक की यात्रा प्रेरणादायक रही है. वह मानती हैं कि ग्लैमर की दुनिया एक चुनौतीपूर्ण क्षेत्र है, जिसमें सच्चा जुनून और प्रतिबद्धता आवश्यक है. आपको इसे वास्तव में पूरे मन से चाहना होगा. मनोरंजन उद्योग में केवल प्रतिभा ही काफी नहीं होती, बल्कि इसके लिए अटूट समर्पण, धैर्य और मानसिक मजबूती भी जरूरी होती है, क्योंकि यहां रिजेक्शन बहुत होता है.
नए कलाकारों को दिया सलाह
बौलीवुड में बिना किसी फिल्मी कनेक्शन के कदम रखने वाली मानुषी नए कलाकारों को कैरियर के फैसले सोचसमझकर लेने की सलाह देती हैं. वह जल्दबाजी में कोई भी बड़ा फैसला लेने, मसलन बिना किसी योजना के नई जगह शिफ्ट होने या शून्य से शुरुआत करने से बचने की सलाह देती हैं. इसके बजाय, वह बैकअप प्लान रखने पर जोर देती हैं. खासकर उन लोगों के लिए जो मनोरंजन उद्योग में नए हैं.
रखें दूसरा औप्शन
मानुषी के अनुसार, फिल्मों में सफलता का सफर अनिश्चितताओं से भरा होता है और यहां प्रतिस्पर्धा बेहद कड़ी होती है. वह मानती हैं कि प्रतिभा और कड़ी मेहनत जितनी जरूरी है, उतनी ही महत्वपूर्ण वित्तीय और मानसिक स्थिरता भी होती है. यह स्थिरता कलाकारों को हड़बड़ी में जोखिम उठाने के बजाय सोचसमझकर फैसले लेने में मदद करती है. वह कहती है कि मैं कभी भी यह सलाह नहीं दूंगी कि बिना किसी योजना के सबकुछ छोड़कर फिल्म इंडस्ट्री में आ जाएं. अगर आप इस इंडस्ट्री से नहीं हैं और बिल्कुल नए हैं, तो मेरा सुझाव होगा कि पहले अपनी शिक्षा पूरी करें या अपने लिए एक मजबूत आधार तैयार करें, क्योंकि यह सफर आसान नहीं होने वाला नहीं होता, जितना बाहर से दिखता है.
मानुषी छिल्लर का आगे मानना है कि इंडस्ट्री में आने के लिए तैयारी और निरंतरता उतनी ही महत्वपूर्ण हैं, जितना कि जुनून जरूरी है. सपनों का पीछा करना आवश्यक है, लेकिन एक मजबूत नींव होने से शोबिज़ की चुनौतियों का सामना करना आसान हो जाता है. मानुषी हमेशा कड़ी मेहनत और लगन से इसे साबित किया है और अब वह राजकुमार राव के साथ ‘मालिक’ और जौन अब्राहम के साथ ‘तेहरान’ जैसी फिल्मों में नजर आने के लिए तैयार हैं.
रिश्ता दोस्ती का
आपको बता दें कि मानुषी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात करने में दिलचस्पी नहीं लेती, लेकिन इन दिनों वह अपने अफेयर को लेकर चर्चा में बनी हुई है. पिछले कुछ समय से उनका नाम वीर पहाड़िया के साथ जुड़ रहा है, उनके अफेयर को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थी, ऐसे में मानुषी ने चुप्पी तोड़ी है और साफ कहा है कि मेरी पर्सनल लाइफ पर बहुत झूठी खबरें लिखी जा रही है. मेरे कई कई दोस्त है, जिनके साथ मैं घूमतीफिरती हूं. अगर मैँ किसी लड़की के साथ घूमती हूँ, तो लोग समझते है कि लड़कों में मेरी दिलचस्पी नहीं, लेकिन अगर मैं किसी लड़के के साथ घूमती हूं, तो लोग इसे डेटिंग समझते है. मेरा वीर पहाड़िया के साथ सिर्फ दोस्ताना रिश्ता है, एक शादी के दौरान उन्होंने मुझे कंपनी दी थी, जहां मैं किसी को जानती नहीं थी.