सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की ‘कीर्ति’ यानी मोहेना कुमारी सिंह एक्टिंग की दुनिया से भले ही दूर हो गई हैं, लेकिन अपने फैंस के लिए वह लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. हाल ही में मोहेना ने शादी के बाद अपनी पहली दीवाली को शाही अंदाज में मनाया. आइए आपको दिखाते हैं मोहेना की शाही दीवाली की कुछ खास फोटोज…

शाही लुक में नजर आईं मोहेना

सभी को पता है कि मोहेना रीवा की राजकुमारी हैं. इसीलिए वह शादी के बाद अपनी पहली दीवाली पर शाही अंदाज में नजर आईं, जिसकी फोटोज उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की.

ये भी पढ़ें- शाही अंदाज में हुई ‘ये रिश्ता…’ की ‘कीर्ति’ की शादी, Photos हुईं वायरल

पति के साथ नजर आईं मोहेना

 

View this post on Instagram

 

Absorbing the Beauty of Love and Light all around.

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on

दीवाली के मौके पर मोहेना अपने पति सुयश रावत के साथ फोटोज शेयर करती हुई नजर आईं, जिसकी फोटोज फैंस को काफी पसंद आ रही हैं.

फैमिली के साथ नजर आईं मोहेना

 

View this post on Instagram

 

First Diwali together. To New beginnings. ?✨?✨?

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on

दीवाली पर मोहेना फैमिली के साथ टाइम बिताती नजर आईं, जिसमें फैमिली की सारी लेडिज शाही लुक में नजर आईं. वहीं मोहेना ने ये खास मौका न छोड़ते हुए फैमिली के साथ काफी फोटोज खिचवाईं.

शादी की फोटोज कर चुकी हैं शेयर

 

View this post on Instagram

 

My Precious ⭐️?

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on

हाल ही में मोहेना ने अपनी शादी की कुछ फोटोज शेयर की थीं, जिसमें टीवी इंडस्ट्री के एक्टर और एक्ट्रेसेस भी नजर आए थे.

‘नायरा’ ‘कार्तिक’ नही आए नजर

जहां ‘कीर्ति’ यानी मोहेना की शादी में सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कास्ट नजर आई तो वहीं ‘नायरा-कार्तिक’ यानी मोहसीन खान और शिवांग जोशी वेडिंग से नदारद नजर आए.

ये भी पढ़ें- धूमधाम से हुई ‘ये रिश्ता…’ की ‘कीर्ति’ की मेहंदी सेरेमनी, लेकिन नहीं दिखे ‘कार्तिक-नायरा’

बता दें, एक्ट्रेस मोहेना कुमारी सिंह एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह चुकीं हैं, जिसका खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया था. वहीं ये भी कहा था कि वह अब अपनी फैमिली को समय देना चाहती हैं. अब देखना ये है कि क्या मोहेना क्या दोबारा एक्टिंग शुरू करेंगी या नही.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...