मां मुझे अपने आंचल में छुपा ले, गले से लगा लें.... ये गाना शायद हर छोटे बच्चे के दिल की ख्वाहिश अपने मां के लिए होती है, क्योंकि मां निर्मल, कोमल, अविरल, शीतल और ममता की मूरत होती है, मां तो आखिर मां होती है. जिसका जन्म से नौ महीने पहले बच्चे से रिश्ता जुड़ता है. यही वजह है कि एक बच्चे की परवरिश में मां की भूमिका सबसे बड़ी होती है. इसे बच्चा बड़ा होकर भी अनुभव करता है, क्योंकि जब तक मां है, बच्चा हमेशा बच्चा ही रहता है.

हमारे सेलेब्स के जीवन में भी मां की भूमिका बहुत बड़ी है और इस दिन को वे केवल एक दिन नहीं, बल्कि हर दिन मनाना पसंद करते है, क्योंकि मां द्वारा दिए गए एड्वाइस आज भी उनके जीवन में बड़ी भूमिका निभाते है. यही वजह है कि उन्होंने मां के साथ इस स्पेशल बान्डिंग को शेयर किया है, क्या कहते हैं वे आइए जानें.

सानंद वर्मा

भाभी जी घर पर हैं में "अनोखेलाल सक्सेना" की पोपुलर जुमला ‘आई लाइक इट’ सबको याद है, इस यादगार भूमिका को निभा चुके अभिनेता सानंद वर्मा कहते है कि मेरी मां से बेहतर दुनिया में मेरे लिए कोई नहीं है. मैंने मेरे बंगलों का नाम मेरी मां के नाम पर वीना भवन रखा है. आज जो मैं हूं वह उनके दिशा निर्देश से ही कर पा रहा हूं. मेरी मां ने हमेशा अच्छा काम करने, खुद को कमतर न समझने और हमेशा खुश रहने की सलाह दी है. मुझे मेरी मां से बहुत स्नेह है, वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त है. मैं हमेशा उनके आशीर्वाद लेता हूं. जिनके पास मां है, वे दुनिया में सबसे लकी पर्सन होते है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...