बॉलीवुड के इस कपल की प्रेम कहानी कभी मीडिया कवरेज की मोहताज नहीं रही, लेकिन इनकी ये लव स्टोरी किसी फेयरीटेल से कम भी नहीं. हम बात कर रहे हैं अनिल कपूर और उस समय की मशहूर मॉडल, उनकी पत्नी सुनीता कपूर की. बीते महीने की 19 तारीख को ही दोंनो ने अपनी शादी के 33 साल पूरे किए हैं. भले ही ये कपल अक्सर मीडिया से दूर रहता है लेकिन हम आपको बता देना चाहते हैं कि ये जोड़ी बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल में से एक है.

आपको जाननी चाहिए इस क्यूट प्रेम कहानी..

एक नजर में दिल दे बैठे थे अनिल

1980 के दशक में अनिल कपूर रोज-रोज ऑडिशन के लिए जाया करते थे. उन्हीं दिनों में अनिल कपूर की नज़र एक लड़की पर पड़ी और वो उन्हें दिल दे बैठे. वो लड़की कोई और नहीं बल्कि सुनीता कपूर ही हैं.

सफर आसान नहीं था

लेकिन उस लड़की के दिल तक का रास्ता अनिल के लिए आसान नहीं था. जैसे ही उन्होंने सुनीता के बारे पता लगाना चाहा तो उन्हें पता लगा कि वो एक सफल मॉडल हैं उनतक पहुंचना काफी मुश्किल है.

अनिल कपूर ने दोस्तों को सुनाया अपने दिल का हाल

अनिल से रहा नहीं गया. उन्होंने अपने कुछ ऐसे दोस्तों को दिल का हाल सुनाया. फिर उनके दोस्तों ने एक काम किया कि कहीं से उस लड़की का फोन नंबर अनिल को दे दिया.

फोन पर शुरू हुई बातचीत

बस फिर क्या था, आगे उन्होंने अपनी उस मॉडल से फोन पर बातचीत शुरू कर दी.

डेट पर ले जाने के भी पैसे नहीं थे

एक पुराने इंटरव्यू के अनुसार गुलशन ग्रोवर कहते हैं ‌कि अनिल फोन पर बात करने में ही सुनीता के हो चुके थे, लेकिन दुविधा ये थी कि वे लड़की से मिलने के बारे में नहीं सोच रहे थे, क्योंकि उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि एक लड़की को डेट पर ले जा सकते.

सुनीता कपूर ने मिलने के लिए कहा

एक दिन सुनीता ने खुद ही अनिल को मिलने के लिए कहा. तब अनिल ने कहा कि ठीक है मैं दो घंटे में पहुंचूंगा. सुनीता ने जब पूंछा कि दो घंटे क्यों, तब अनिल ने कहा कि मैं बस से आऊंगा क्योंकि कैब से आने के लिए उनके पास पैसे नहीं है.

सुनीता ने कहा ‘मैं दे दूंगी पैसे’

इस पर सुनीता ने कहा कि आप कैब कर लो मैं पैसे दे दूंगी. इस वाकिये के बाद अनिल, सुनीता को और भी ज्यादा चाहने लग गए थे.

डेट के साथ-साथ घूमना भी शुरू हो गया

उस डेट के बाद दोनों बस से रही मुंबई घूमा करने लग गए. सुनीता के नामी मॉडल होने के बाद भी वे बस से घूमने में कभी आपत्ति नहीं जताती थीं. उस समय तक वे ही अनिल का पूरा खर्च उठाती थीं.

सिलसिला काफी समय तक यूं ही जारी रहा

अनिल को साल 1984 में फिल्म ‘मशाल’ मिली और ये फिल्म इतनी हिट हुई कि इसने अनिल का रुतबा ही बदल दिया. इसके बाद अनिल ने सुनीता को शादी के लिए प्रपोज किया लेकिन उस वक्त सुनीता ने शादी के बारे में सोचने का वक्त मांगा और आखिरकार फोन पर उन्होंने शादी के लिए हां कह ही दिया. 19 मई 1984 को दोंनो ने शादी कर ली. दोनों के तीन बच्चे हैं, सोनम कपूर, रेहा और हर्षवर्धन.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...