17 साल की छोटी उम्र से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने वाली शिल्पा शेट्टी कुंद्रा मौडल, अभिनेत्री, पत्नी, मां और अब महिला उद्यमी हैं. उन्होंने करीब 60 फिल्मों में बतौर अभिनेत्री अभिनय किया. इन में तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्में भी शामिल हैं. शिल्पा हमेशा कुछ नया और अलग काम करने का शौक रखती हैं. यही वजह है कि अभिनय के साथसाथ व्यवसाय भी जारी रखा. इस की प्रेरणा मिली थी पहले मातापिता से और फिर शादी के बाद पति राज कुंद्रा से. शिल्पा ‘सतयुग गोल्ड’, ‘आइओसिस स्पा ऐंड सैलून’, ‘योगा ऐंड थेरैपी सैंटर्स’ और अब ‘बेस्ट डील टीवी चैनल’ की चेयरपर्सन हैं.

अभिनेत्री नहीं बनना था

शिल्पा मुंबई में ही पलीबढ़ी हुई हैं. सैंट ऐंथोनी कौन्वैंट से स्कूल की पढ़ाई की. फिर जूनियर कालेज के बाद कौमर्स पढ़ने के लिए माटूंगा के पोद्दार कालेज गईं. पढ़ाई में उन की एकदम रुचि नहीं थी. पोद्दार कालेज में भी उन्हें दाखिला स्पोर्ट कोटे से मिला, क्योंकि वे वौलीबौल की राज्य स्तरीय चैंपियन थीं. उन का सपना बिजनैस वूमन बनने का था. अभिनेत्री बनने के बारे में उन्होंने कभी नहीं सोचा था. शिल्पा तब 10वीं कक्षा में पढ़ती थीं जब उन की एक फ्रैंड ने उन के कुछ फोटो खींच कर मौडलिंग ऐजैंसी को भेज दिए. इस तरह उन्हें ऐड मिलने लगे. फिर 2 साल बाद ‘बाजीगर’ फिल्म का औफर मिला. लेकिन लाइफ में इतना बदलाव आएगा, शिल्पा ने ऐसा कभी नहीं सोचा था.

मातापिता और पति का सहयोग

अभिनय और बिजनैस कैरियर में सब से अधिक सहयोग किस ने दिया, इस बारे में शिल्पा कहती हैं, ‘‘अभिनय के वक्त मैं केवल 17 वर्ष की थी. उस समय फिल्म इंडस्ट्री को आदर से नहीं देखा जाता था. मैं पहली शेट्टी लड़की थी जो हीरोइन बनी. 22 साल पहले वह बड़ी बात थी. पिता ने यह शर्त रखी थी कि मैं अपनी पढ़ाई पूरी करूं पर वह मैं नहीं कर पाई. इस की वजह मेरा आउटडोर शैड्यूल था. दूसरी शर्त यह थी कि मैं मम्मी के साथ यात्रा करूं. यह बात मुझे मंजूर थी, क्योंकि मैं उन के बहुत करीब थी. ऐक्टिंग, फैशन, स्टाइल मैं कुछ नहीं जानती थी. उस वक्त मेरे मातापिता ने बहुत सहयोग दिया. ‘‘व्यवसाय करने के लिए समझ और पैसों की जरूरत होती है. पिता व्यवसाय में थे तो उन्होंने नहीं चाहा कि मैं ऐसा रिस्क लूं. पर जब राज मेरी जिंदगी में आए जो खुद भी व्यवसायी हैं, तो उन्होंने बहुत प्रोत्साहन दिया. योगा डीवीडी बनाने की सलाह दी. यहीं से मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...