बॉलीवुड में एक गोविंदा ही ऐसे एक्टर हैं जो एस्ट्रोलॉजी पर भरपूर भरोसा रखते हैं. इन दिनों गोविंदा अपनी होम प्रोडक्‍शन फिल्म 'आ गया हीरो' पर दिन-रात काम कर रहे हैं. उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों के कुछ सीक्रेट शेयर किए हैं.

गोविंदा का असली नाम गोविन्द अरुण आहूजा है. गोविंदा ने बताया कि स्ट्रगल के दिनों में उन्होंने सफलता पाने के लिए करीब आधा दर्जन नाम बदले थे. आखिरकार गोविंदा नाम पर उन्हें सक्सेस मिलना शुरू हुई. गोविंदा का कहना है कि हीरो बनने में उनके नाम का बड़ा योगदान है.

वो और उनका परिवार शुरू से ही ज्योतिष और नामांकन शास्त्र की खूब जानकारी रखता था. गोविंदा कहते हैं, "आपका नाम आपके काम में बहुत योगदान करता है. मैंने भी करीब आधे दर्जन नाम बदले हैं. जैसे गोविन्द राज, राज गोविंद, गोविन्द, अरुण गोविन्द और गोविंदा." जैसे ही उन्होंने अपना नाम गोविंदा रखा वैसे ही आठ दिन के अंदर कई फिल्में साइन कर लीं थी.

गोविंदा ने 14 साल की उम्र से स्ट्रगल करना शुरू कर दिया था. लोग ये कहकर काम देने से मना कर देते थे कि तुम तो अभी ठीक से जवान भी नहीं हुए हो. जाओ अपनी पढ़ाई-लिखाई पूरी करो. कॉलेज खत्म होने के बाद उन्होंने फिर से फिल्मों में आने की कोशिश शुरू की जो कामयाब हुई.

गोविंदा आगे बताते हैं कि उन्हें पहले तीन-चार फिल्मों के लिए विलेन की भूमिका में लिया गया, लेकिन स्क्रीन टेस्ट के बाद उनकी हंसी को देखकर हीरो बना दिया गया. उन दिनों गोविंदा पहले ऐसे स्ट्रगलर थे जो अपना वीडियो बना कर प्रोड्यूसर्स को देते थे. उनका ये आइडिया एक समय काम कर गया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...