अपने पहले वीडियो अलबम से ही लोगों के दिल पर छा जाने वाली मेघना को मनोरंजन की दुनिया में अपनी जगह बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. अब वे खुद को कैरियर के किस मुकाम पर देखती हैं, उन्हीं से जानें.

बोल्ड रूप में बौलीवुड में ऐंट्री लेने का फौर्मूला मेघना के लिए फ्लौप साबित हुआ. 18 साल की उम्र में तेलुगु फिल्म ‘प्रेम साक्षी’ में अभिनय करने के बाद वीडियो अलबम ‘कलियों का चमन’ में अपनी अदाओं के जलवे दिखाने वाली मेघना अपने पहले ही वीडियो अलबम से बौलीवुड में छा गईं. उन्हें बौलीवुड में ऐंट्री फिल्म ‘हवस’ से मिली.

मेघना ने बौलीवुड की ज्यादातर बी ग्रेड फिल्मों में ही काम किया और जम कर खुद को ऐक्सपोज किया, पर वे खुद को स्थापित नहीं कर पाईं. इसीलिए छोटे परदे का रुख कर लिया.

छोटे परदे पर मेघना ने जितने भी सीरियल किए हैं, उनके कैरेक्टर ज्यादातर नैगेटिव रहे हैं. मेघना मानती हैं कि उन्हें नैगेटिव रोल्स से खास लगाव है. औडियंस को नैगेटिव रोल ही ज्यादा ऐंटरटेन और अट्रैक्ट करते हैं. नैगेटिव शेड्स वाले कैरेक्टर ही कहानी में ट्विस्ट लाते हैं.

मेघना चाहती हैं कि लोग उन्हें सैक्सी वैंप के रूप में ही जानें.

अलग पहचान

‘‘जब मैं ने फिल्म ‘प्रेम साक्षी’ साइन की थी उस समय मैं 16 साल की स्कूल गोइंग गर्ल थी. उस समय मुझे कैमरा, शूटिंग के बारे में कुछ भी पता नहीं था. मुझे इंडस्ट्री में भी कोई नहीं जानता था. मुझे याद है जब भी शूटिंग शुरू होती मैं कैमरे की तरफ बड़ी उत्सुकता से देखा करती थी कि पता नहीं इस में क्या होता होगा. हर समय सहमी सहमी रहती थी. पर वक्त के साथ मैं मैच्योर होती गई. आज मेरी इंडस्ट्री में अलग पहचान है,’’ कहती हैं मेघना.

डांस ही पैशन है

मेघना सीरियल ‘अम्मां’ में मुजरा भी करती नजर आएंगी. वे कहती हैं, ‘‘मुझे तो बौलीवुड डांसिंग का क्रेज है. आप सुबह 4 बजे भी ‘चिकनी चमेली…’, ‘कलियों का चमन…’ या किसी अन्य सौंग पर डांस करने को कहें तो मैं शुरू हो जाऊंगी. मुझे कोई परेशानी नहीं होगी. लेकिन मुजरा या इंडियन क्लासिकल डांस करने में मुझे थोड़ी दिक्कत होती है. बिना डांस के मेरी लाइफ बहुत ही बोरिंग हो जाएगी.

उम्र का डांस पर असर नहीं

देखा गया है कि एक डांसर की यंग एज में ही डिमांड रहती है. उम्र बढ़ने के साथ उस की डिमांड कम हो जाती है. लेकिन मेघना इस बात को नहीं मानतीं. वे कहती हैं, ‘‘मेरा तो मानना है कि डांसर का ऐक्सपीरियंस जितना ज्यादा होता जाता है, उस का डांस उतना ही ज्यादा निखरता जाता है.

उदाहरण के लिए हेमा मालिनी, माधुरी दीक्षित और शोभना नारायण को ही लीजिए. ये बचपन से ही डांस से जुड़ी रही हैं और आज भी डांस कर रही हैं. इसलिए यह सिर्फ एक धारणा बनी हुई है कि उम्र बढ़ने के साथ अदाएं और लोच कम हो जाती हैं, बल्कि उम्र बढ़ने के साथ डांस में परिपक्वता आ जाती है.’’

बौलीवुड में फ्लौप

‘‘फिल्में नहीं चलीं तो छोटे परदे पर आ गई, क्योंकि जीवनयापन के लिए पैसा तो चाहिए न, फिर चाहे छोटा परदा हो अथवा बड़ा परदा इस से कोई फर्क नहीं पड़ता,’’ कहती हैं मेघना.

जब म्यूजिक अलबम ‘कलियों का चमन’ के लिए औडिशन हो रहे थे, तो मेघना भी स्क्रीन टैस्ट देने वहां जा पहुंचीं. तब उन्हें देख सभी यह कहने लगे कि यह साउथ की फिल्मों की काली, मोटी, लंबे बालों वाली लड़की कैसे इस म्यूजिक अलबम में काम करेगी. अगर इसे लिया तो यह अलबम फ्लौप हो जाएगा. मगर निर्देशक ने मेघना पर विश्वास किया और उन्होंने इस में काम किया. जब यह अलबम आया तो मार्केट में तहलका मच गया और उसी से उन्हें वास्तविक पहचान मिली है.

मेघना अभी शादी के चक्कर में नहीं पड़ना चाहती हैं, क्योंकि उन का कहना है कि पेरैंट्स आज शादी की बात करेंगे कल बच्चों के लिए कहेंगे और फिर सब की डिमांड पूरी करते करते वे अपना कैरियर बनाने से पहले ही गुमनामी में खो जाएंगी. वे शादी समय आने पर करेंगी. वैसे उन्हें अपना ड्रीम बौय मिल गया है, जो इस इंडस्ट्री से नहीं है. एक स्पोर्ट्समैन है और वे उस के साथ जिंदगी बिताने का फैसला कर चुकी हैं.

साइबर क्राइम की बनीं शिकार

प्रैगनैंसी को ले कर झूठी खबर फैलाए जाने के मामले में मेघना नायडू ने मुंबई स्थित साइबर क्राइम इनवैस्टिगेशन सैल में शिकायत दर्ज करवाई थी. एक अज्ञात हैकर ने उन का मेल अकाउंट हैक कर उन्हें प्रैगनैंट बताया था. इस हैकर ने मेघना के दोस्तों के साथ मेघना बन चैट की और कहा कि वे प्रैगनैंट हैं और मुझे उस शख्स का नाम भी याद नहीं है, जिस ने यह काम किया है.

जब इस अज्ञात व्यक्ति ने मेघना के ऐक्स पब्लिसिस्ट डेल भगवागर से चैट की तो डेल को दाल में कुछ काला नजर आया. इसलिए चैट के तुरंत बाद उस ने मेघना के घर फोन यह जानने के लिए किया कि क्या वे ही चैट कर रही थीं.

तब उनके पेरैंट्स ने बताया कि वे तो जिम गई हुई हैं. एक घंटे बाद मेघना वापस आईं और उन्होंने डेल से बात की. मेघना ने बाद में कहा कि मैं ने अपने गूगल चैट्स चैक किए और पाया कि उस व्यक्ति ने उन के कई दोस्तों से बात की और उन के प्रैगनैंट होने की जानकारी उन्हें दी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...