जब भी ‘रोड ट्पि’ फिल्मों की बात होती है,तो लोगांे के जेहन में ‘‘हाईवे’’ ,‘‘दिल चाहता है’’ और ‘‘जिंदगी मिलेगी ना दोबारा’’ जैसी खूबसूरत व सफल फिल्मों का ख्याल सहज ही आ जाता है. अब इसी कड़ी में पांच अगस्त को प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘‘मियामी से न्यूयॉर्क’’ का नाम भी जुड़ने जा रहा है,जिसका निर्माण राकेश यू साकट ने किया है.

अनूठे किस्म की  रोड ट्पि वाली फिल्म ‘‘मियामी से न्यूयॉर्क’’ मेंें चार सहेलियों की कहानी है,जो एक दिन सड़क के रास्ते एक शहर (मियामी) से दूसरे शहर (न्यूयॉर्क) जाने का फैसला करती हैं. इसके लिए वह एक हैंडसम लड़के की मदद लेती हैं. इस रोड ट्पि फिल्म की खासियत यह है कि  इसमें एक खूबसूरत प्रेम कहानी को भी अनोखे अंदाज पिरोया गया है.

कॉमेडी व एडवेंचरस फिल्म में निहाना मिनाज (आंशु), निखर कृष्णानी (शायना), जैनेल लैक्ले (मिलि) और रोहिनी चंद्रा (आशा) यह चार सहेलियां जब एक दिन रोड ट्रिप पर निकलने के बारे में सोचती हैं तो वह सभी अपनी इस यात्रा के लिए अर्जुन आनंद (रवि) की मदद लेने का फैसला करती हैं. फिल्म की कहानी इन्हीं पांच मजेदार किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है. जैसे जैसे इनकी यात्रा सड़क के रास्ते तेजरफ्तार अंदाज में आगे बढ़ती है, फिल्म के सभी किरदारों के आपसी रिश्तों के विभिन्न पहलू सामने आने लगते हैं, जो इस फिल्म को एक अलग और रोमांचक मोड़ पर ले जाते हैं.

फिल्म ‘‘मियामी से न्यूयॉर्क’’ के निर्माता राकेश यू साकट ने कहा, ‘‘हालांकि इससे पहले भी रोड ट्रिप पर आधारित कुछ चुनिंदा फिल्में बन चुकी हैं, मगर हमारी फिल्म ‘मियामी से न्यूयॉर्क’ में रिश्तांे के ताने-बाने को एक अलग अंदाज में पेश करने की कोशिश की गयी है. हमें पूरी उम्मीद है कि नयी प्रतिभाओं के साथ बनाई गयी हमारी फिल्म की कहानी का नयापन और अंदाज-ए-बयां दोनों ही दर्शकों का खासा पसंद आएगा. ’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...